नशा माफिया पर DSP शक्ति सिंह का शिकंजा, ददाहू में 16.15 ग्राम चिट्टे सहित एक काबू

नाहन, 01 अक्तूबर : सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम लगातार नशा माफिया पर शिकंजा कस रही है। जगह-जगह नाका लगाकर व छापेमारी कर नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि ददाहू का रहने वाला एक व्यक्ति बाहरी राज्य से मारुति ऑल्टो कार में चिट्टा लेकर आ रहा है।चिट्टे सहित गिरफ्तार आरोपी पुलिस टीम के साथमामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईयू टीम ने ददाहू-राजगढ़ रोड पर बेचड का बाग के समीप नाका लगाया। इस दौरान एक ऑल्टो मारुति कार (HP18B-4152) को तलाशी के लिए रोका गया। कार की तलाशी ली गई तो 16.15 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

आरोपी की पहचान महेश कुमार गोयल उर्फ़ गोपाला निवासी ददाहू जिला सिरमौर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लाया था और इसे कहां बेचने वाला था।

      उधर, SIU टीम के कप्तान व डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गाड़ी को सीज कर लिया गया है। पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को नहीं बख्शा जाएगा।

         गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले नाहन शहर के एक नशा तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से पुलिस को 33 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था।