Police Officer Meets To Her Mother: ग्वालियर में पदस्थ डीएसपी संतोष पटेल ने एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में उनके और मां के बीच बातचीत है। डीएसपी बनने के बाद पहली बार वह वर्दी पहनकर अपनी मां से मिलने खेत में गए थे।
पांच साल में पहली बार वर्दी में पहुंचे
डीएसपी संतोष पटेल हमेशा लोगों के साथ संवाद करते हुए वीडियो पोस्ट करते हैं। पहली बार अपनी मां के साथ उन्होंने वीडियो पोस्ट किया है। संतोष पटेल ने फेसबुक पर लिखा कि पांच साल डीएसपी बने हो गए हैं। पहली बार वर्दी में अपनी मां के पास पहुंचा हूं। मां जानवरों के लिए घास काट रही थी। डीएसपी ने यह देखकर मां से कहा कि ये सब क्यों कर रही हैं, अब आराम से रहो, ये काम करने की जरूरत अब नहीं है। जवाब में मां बोली कि हमारी ममता नहीं मानत, अपने बेटन के लिए दो रुपया जोड़त चाहत ही।
पैसे से दूध खरीद लो
मां अपने बेटे को उदाहरण देती है कि घर पर एक भैंस है। उसे खिलाती हूं तो दूध मिलता है। इस पर डीएसपी बेटा का जवाब होता है कि पैसे से खरीद लो। मां कहती है कि मैं फिर घर में बैठकर क्या करूंगी। इस पर डीएसपी संतोष पटेल कहते हैं कि तुम अब चलो और ग्वालियर रहो। मां कहती है कि यहां सब कौन देखेगा। कुछ पैसे कमा लेती हूं। मेरा बेटा अब पुलिस वाला हो गया है।
बेटा खर्चा देता है
इस पर वहां मौजूद परिवार का एक शख्स पूछता है कि बड़ी अम्मा भइया खर्चा देत। मां कहती है कि हां, भइया देत। इ खूब खर्चा पानी देत है। डीएसपी अपनी मां से कहते हैं कि जब तुम्हें सबकुछ मिल रहा है तो यह काम काहे करती हो। घर पर आराम से बैठो। इसके बाद वह अपने बेटे को कमाई का हिसाब देती हैं। मैं कैसे इन चीजों से कमा लेती हूं।
जमीन से ज्यादा पढ़ाई में फायदा
संतोष पटेल की मां गांव में खेती भी करवाती हैं। वह कहती हैं कि छह बीघा मेरे पास जमीन है। इसके बाद डीएसपी अपनी मां से पूछते हैं कि जमीन में ज्यादा फायदा है कि पढ़ाई में। मां कहती है कि पढ़ाई में ज्यादा फायदा है। वह बेटे से कहती हैं कि पढ़ाई-लिखाई वाला व्यक्ति सभी को पछाड़ देता है। नौकरी करने वाला राजा होता है।
सरकारी नौकरी के आगे सब फेल
वहीं, अपने बेटे से मां कहती है कि सरकारी नौकरी के आगे सब फेल है। नेता-विधायक तो कुछ दिन के लिए बनते हैं। वह कहती है कि नेता-विधायक बनने के लिए हाथ और पांव जोड़ो। बन जाने के बाद 50 लोग गाली देते हैं। सबसे राजा चीज नौकरी है। मेहनत करने पर सफलता मिलती है। डीएसपी संतोष पटेल के इस वीडियो को अभी तक नौ हजार से अधिक लोगों ने शेयर किया है। साथ पांच लाख के करीब लोगों ने लाइक किया है।