DU Admission 2022: इस दिन जारी हो सकती है DU की पहली मेरिट लिस्ट, जानें इससे संबंधित तमाम डिटेल

DU Admission 2022: पहली मेरिट लिस्ट जल्द जारी हो सकती है.

DU Admission 2022: पहली मेरिट लिस्ट जल्द जारी हो सकती है.

DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) अक्टूबर के पहले सप्ताह में अंडर ग्रेजुएट के लिए पहली मेरिट लिस्ट (DU First Merit List) जारी की जा सकती है. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने 12 सितंबर से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की और पंजीकरण विंडो 3 अक्टूबर को बंद होने वाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार CSAS पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://admission.uod.ac.in/ पर क्लिक करके भी एडमिशन के लिए पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एक बार जब आप उस लिंक को खोल लेते हैं, तो CSAC पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा और अपना CUET आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा. उन्हें अपना विवरण दर्ज करना होगा और अपनी पसंद का कॉलेज और पाठ्यक्रम में आवेदन करना होगा. एक बार आवेदन करने के बाद उन्हें भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेना होगा.

छात्रों के आवेदन करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) विभिन्न कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों की एक मेरिट लिस्ट जारी करेगा. इस बीच UGC ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें कक्षाएं शुरू होने की संभावित तिथि और अन्य जानकारी शामिल है.