ठोडो ग्राउंड सोलन का एक मात्र खेलने का मैदान जहाँ सैकड़ों खिलाडी रोज़ खेलने के लिए आते है | सुबह पांच बजे से ही खिलाड़ियों और धावकों का जमावड़ा लगना आरम्भ हो जाता है और देर शाम तक खिलाड़ी यहाँ अभ्यास करते देखे जा सकते है लेकिन आज के बाद यहाँ खिलाडी खेल नहीं पाएंगे | क्योंकि इस मैदान के साथ लगते भवन में कोविड के टैस्ट होने जा रहे हैं और कोरोना संक्रमित लोग इस मैदान से ही हो कर गुजरेंगे | जिसके चलते खिलाडी भी संक्रमित हो सकते है यही कारण है कि जिला प्रशासन द्वारा यह निर्देश दिए गए है कि मैदान में सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक कोई भी खिलाडी न खेलें | यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल ने मीडिया को दी |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल ने बताया कि कोविड के टैस्ट अभी तक सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में ही होते थे लेकिन अब उनकी संख्या बढ़ने लग गई है जिसके चलते अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो पाती थी | संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा था | इसी लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि अब कोरोना के टैस्ट सोलन के ठोडो मैदान में किए जाएंगे | उन्होंने बताया कि अब ज़्यादातर टैस्ट यही किए जाएंगे अगर बेहद ज़रूरी होगा तो टैस्ट अस्पताल में भी किया जा सकता है | उन्होंने बताया कि ठोडो मैदान में खिलाडियों के खेलने पर पाबंदी लगा दी गई है |