सोलन के बाज़ारों में इस बार व्यवसायी बेहद चिंतित नज़र आ रहे है | ज्वेलर्स , मिठाई की दुकान हो या बर्तन की दुकान सभी व्यवसायियों का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में व्यवसाय आधा रह गया है | लेकिन अभी भी उन्हें उम्मीद है कि बाज़ार उठेगा और दिवाली पर लोग जम कर खरीददारी करेंगे | वहीँ आभूषण विक्रेता विनय गुप्ता ने कहा कि अभी स्वर्ण के दाम कम है और ग्राहक के पास एक मौका है कि वह सस्ते में आभूषण खरीद सकते है | लेकिन बाज़ार में ग्राहक बेहद कम आ रहे है और पिछले वर्ष की तुलना में बेहद कम खरीददारी कर रहे है | उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद स्वर्ण की कीमतें और बढ़ सकती है इस लिए वह ग्राहकों को अपील करते है कि वह अभी खरीददारी कर महंगाई से बच सकते है | उन्होंने कहा कि मंदी का सबसे बड़ा कारण कोरोना संक्रमण है जिसकी वजह से लोग अपने घरों से बेहद कम निकल रहे है | वही ग्राहकों ने कहा कि वह घरों से बेहद कम निकल रहे है और बेहद ज़रूरी वस्तुएं ही इस मौके पर खरीद रहे है कोरोना के चलते आय बेहद कम है इस लिए केवल 50 प्रतिशत खरीददारी हे कर पा रहे हैं |
2020-11-08