शारदीय नवरात्र के आठवें दिन ,आज सोलन में भी दुर्गा अष्टमी मनाई गई। इस दौरान कोरोना नियमों को ध्यान में देखते हुए , शहर के शूलिनी मंदिर में भीड भाड एकत्रित नहीं होने दी गई। श्रद्धालुओं ने घरों में ही ,रहकर पूजा-अर्चना की ,और माता रानी को हलवा पूरी का भोग लगाकर, परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। सोलन की अधिष्ठात्री देवी, शूलिनी मंदिर में भी, कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए, उन्हें मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है ,वहीं मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी, पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मंदिर में, भोग चढ़ाने पर, भी पाबंदी लगाई गई है।
मन्दिर पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि ,कोरोना के चलते, इस बार मंदिर में, दुर्गा अष्टमी धूमधाम से नहीं मनाई जा सकी है,उन्होंने कहा कि, उनके द्वारा घरों में ही दुर्गा ,अष्टमी का पूजन किया गया है, श्रद्धालुओं ने बताया कि, कोरोना काल के चलते इस बार, घर में ही, सादे तरीके से, कन्या पूजन कर, दुर्गा अष्टमी मनाई है। उन्होंने कहा कि, सरकार के निर्देशों का ,पालन करते हुए ही ,वे लोग मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं। बता दें कि भले ही ,इस बार कोरोना के चलते, दुर्गा अष्टमी सादे तरीके से मनाई गई हो, लेकिन फिर भी, इसके अलावा लोगों ने, अपने घरों में रहकर, मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर ,हलवा पूरी का भोग लगाया