Due to lack of space, there is no way for entry and exit of vehicles at Sapron Chowk.

जगह की कमी से सपरून चौक पर वाहनों की एंट्री और एग्जिट को लेकर नहीं मिल रहा रास्ता

शहर के बाईपास में इन दिनों फोरलेन का कार्य प्रगति पर है ऐसे में सोलन शहर में वाहनों की एंट्री और एग्जिट को लेकर काफी विवाद चला हुआ है, फिलहाल सपरून चौक पर सर्विस लेन को तैयार किया जा रहा है। एसडीएम सोलन अजय यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शहर के सपरून चौक पर एंट्री और एग्जिट को लेकर काफी विवाद चला हुआ है,उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ये कोशिश कर रहा है कि सपरून चौक पर लोगों के लिए सुविधाएं अच्छी हो ।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने  NHAI को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दी है,उन्होंने कहा कि सपरून में सर्विस लेन के साथ रेलवे लाइन भी है जिसको लेकर भी विवाद चल रहा है लेकिन जिला प्रशासन रेलवे अधिकारियों से भी बात कर रहा है ताकि सर्विस लाइन बनने से रेलवे को भी कोई दिक्कत ना हो।

उन्होंने कहा कि सपरून चौक पर एंट्री एग्जिट सही से ना होने पर क्रॉस जंक्शन बन गया है जिसके कारण यहां पर जाम की समस्या बन रही है,उन्होंने कहा कि शहर वासियों को यहां पर समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन कार्य कर रहा है,उन्होंने कहा कि इन दिनों बाईपास में अंडर पास का कार्य प्रगति पर है जैसे ही यह कार्य पूरा हो जाएगा उसके बाद फोरलेन निर्माता कंपनी सर्विस लेन को तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही एंट्री और एग्जिट को लेकर बाईपास पर आ रही दिक्कत को जिला प्रशासन एनएचएआई की मदद से कोई ना कोई हल निकाल लेगा।