सोलन के बसाल में कल हुई तेज़ बारिश के कारण क्षेत्र वासियों के घरों में पानी घुस गया | जिसकी वजह से उनके घर का सामान , बिस्तर और अन्य सामान पानी से गीले हो गए | यह सारा पानी बसाल में चल रही रेत की खान से आ रहा है | रेत की खान से जब पानी रफ्तार से बहता हुआ आया तो वह अपने साथ रेत को भी बहा कर लाया | जो सड़क पर आ कर जमा हो गया | जिसे अब खान संचालक हटाने का प्रयास कर रहे हैं | सड़क पर बनी लोकनिर्माण की पुलिया ब्लॉक होने के कारण यह सारा पानी नाले में जानी की बजाए लोगों के घरों में घुस गया | जिसकी वजह से गरीब क्षेत्र वासियों को मंदी के दौर में भारी नुक्सान उठाना पड़ा और इस घटना के बारे में बताते हुए उनके आँखों से आंसू तक छलक गए |
क्षेत्र वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि नाला अतिक्रमण की वजह से छोटा पड़ चुका है | जो पुलिया लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनाई गई थी वह पिछले पांच वर्षों से बंद पड़ी है | जिसकी वजह से रेत की खान से आने वाला पानी उनके घरों में घुस चुका है |उनके सामान को तो भारी नुक्सान पहुंचा ही है अब उनके घरों के लिए भी यह पानी बड़ा खतरा बन चुका है | जिसके लिए वह जिला प्रशासन को कई बार अवगत करवा चुके है | लेकिन शायद प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी होने का इंतज़ार कर रहा है | उन्होंने बताया कि इस से पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है लेकिन जिला प्रशासन नींद से नहीं जाग रहा है | उन्होंने बताया कि आने वाले समय बरसातें आरम्भ हो जाएगी जिसकी वजह से पानी का खतरा और बढ़ जाएगा | इस लिए जिला प्रशासन को चाहिए कि वह जल्द इस बारे में कुछ कार्रवाई अमल में लाए |
2021-05-08