Due to negligence of the Public Works Department, there was a huge loss of water in Basal's houses.

लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से बसाल के घरों में घुसा पानी हुआ भारी नुकसान

सोलन के बसाल में कल हुई तेज़ बारिश के कारण क्षेत्र वासियों के घरों में पानी घुस गया | जिसकी वजह से उनके घर का सामान , बिस्तर और अन्य सामान पानी से गीले हो गए | यह सारा पानी बसाल में चल रही रेत की खान से आ रहा है | रेत की खान से जब पानी रफ्तार से बहता हुआ आया तो वह अपने साथ रेत को भी बहा कर लाया | जो सड़क पर आ कर जमा हो गया | जिसे अब खान संचालक हटाने का प्रयास कर रहे हैं | सड़क  पर बनी लोकनिर्माण की पुलिया ब्लॉक होने के कारण यह सारा पानी नाले में जानी की बजाए लोगों के घरों में घुस गया | जिसकी वजह से गरीब क्षेत्र वासियों को मंदी के दौर में भारी नुक्सान उठाना पड़ा और इस घटना के बारे में बताते हुए उनके आँखों से आंसू तक छलक गए | 

क्षेत्र वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि नाला अतिक्रमण की वजह से छोटा पड़ चुका है | जो पुलिया लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनाई गई थी वह पिछले पांच वर्षों से बंद पड़ी है | जिसकी वजह से रेत की खान से आने वाला पानी उनके घरों में घुस चुका है |उनके सामान को तो भारी नुक्सान पहुंचा ही है अब उनके घरों के लिए भी यह पानी बड़ा खतरा बन चुका है | जिसके लिए वह जिला प्रशासन को कई बार अवगत करवा चुके है | लेकिन शायद प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी होने का इंतज़ार कर रहा है | उन्होंने बताया कि इस से पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है लेकिन जिला प्रशासन नींद से नहीं जाग रहा है | उन्होंने बताया कि आने वाले समय बरसातें आरम्भ हो जाएगी जिसकी वजह से पानी का खतरा और बढ़ जाएगा | इस लिए जिला प्रशासन को चाहिए कि वह जल्द इस बारे में कुछ कार्रवाई अमल में लाए |