Due to the all-round hit of inflation, the common man suffered, the budget of the kitchen was disturbed, the cement bars also became expensive

महंगाई की चौतरफा मार से आम आदमी हुआ बेहाल, रसोई का बिगड़ा बजट,सीमेंट सरिया भी हुआ महंगा

लगातार बढ़ती महंगाई के चलते ,आम आदमी परेशान दिखाई दे रहा है, पहले सब्जियों के दामों का बढ़ना, उसके बाद गैस सिलेंडर, और अब सीमेंट सरिया महंगा होने से, आम आदमी की जेब पर डाका डलता, दिख रहा है। सोलन की जनता की माने तो ,पहले ही कोरोनाकाल में ,आम आदमी का घर चलाना मुश्किल  हो चुका है , लेकिन अब लगातार बढ़ रही महंगाई ,उनकी जेबों संचित धन  पर भी, डाका डालने लगी है।

सोलन शहर की जनता ने, मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, महंगाई चरम सीमा पर है, सब्जी के दाम लगातार बढ़ रहे ,जिससे रसोई का बजट बिगड़ता जा रहा है, अपना रोष प्रकट करते हुए  ,उन्होंने कहा कि आम आदमी, खाए तो क्या खाए , जब सब कुछ महंगा हो चुका  है,उन्होंने कहा कि ,चीनी, आटा, खाने का तेल, और सब्जियां सब कुछ इन दिनों, बाजारों में महंगी मिल रही है,उन्होंने कहा कि, खाने-पीने की वस्तुओं के साथ-साथ ,अब सीमेंट सरिया भी महंगा होने लगा है, जिससे लोगों को घर तक बनाना ,मुश्किल हो चुका है।

उन्होंने कहा कि, गरीबों को घर चलाना ,और गृहणियों को घर का बजट संभालना ,इन दिनों मुश्किल होता जा रहा है,आम जनता ने  कहा कि ,सब्जियों के दाम ,लगातार बढ़ रहे हैं जो पहले सब्जी ,20 से 30 रुपए किलो होती थी ,वह आज 50 से ₹60 किलो, बाजार में बिक रही है। उन्होंने सरकार से ,अपील की है कि वे  ,महंगाई की तरफ ध्यान दें ,ताकि आम आदमी को महंगाई से राहत मिल सके।