सुबाथू कंडा मार्ग पर नयानगर में सड़क किनारे बनी पुली बन्द होने से करीब 20 घरों को पहुंच रहा नुक्सान,स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

बरसात का मौसम शुरू होते ही हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह पर भूस्खलन के मामले सामने आने लगे हैं पिछले 2 -3  दिनों से हो रही बारिश के चलते लोगों का जनजीवन अस्त- व्यस्त हो चुका है। जिला के सुबाथू कंडा मार्ग पर नयानगर में सड़क किनारे बनी पीडब्ल्यूडी विभाग की पुली बंद होने की वजह से वहां के स्थानीय करीब 20 घरों को नुकसान पहुंच रहा है इसको लेकर आज स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और इसका समाधान निकालने की अपील की है।

लोगों का कहना है पीडब्ल्यूडी की पुली बन्द होने की वजह से बरसात या नाले का सारा पानी लोगों के मकान में जा रहा है,कई घरों में दरारें भी आ चुकी है,लेकिन दबाव की राजनीति कर वहां पर कोई भी एक्शन नही लिया जा रहा है। वहीं इस मुद्दे को लेकर आज उन्होंने एक ज्ञापन जिला प्रशासन सोलन को सौंपा है,और इसका हल निकालने की अपील की है।

जाडला पंचायत के उपप्रधान हेमंत ठाकुर ने कहा कि
सुबाथू कण्डा मार्ग पर पीडब्ल्यूडी की दो पुलिया जो एक व्यक्ति के घर के समीप है, उसके द्वारा उस पुली को ढक दिया गया है जिस कारण पानी की निकासी नही हो पा रही है और इससे पानी लोगों के घरों में घुस रहा है कई बार इसके बारे में स्थानीय लोगो ने प्रशासन, पीडब्ल्यूडी और विधायक से भी मुलाकात की है,लेकिन समस्या का हल नही निकला है,ऐसे में वे प्रशासन से मांग करते है कि जल्द से जल्द इस पर कड़ी कार्यवाही की जाए।