नयनादेवी क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों की बदौलत जनता के बीच

बिलासपुर

कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने खुलवीं, भाखड़ा, नैला, इल्लेवाल, तरसूह, पुलसैड़ और समतैहण में आयोजित चुनावी सभाओं में भाजपा को आड़े हाथ लिया और कहा कि भाजपा सरकार ने कर्मचारियों के हितों के साथ कुठाराघात किया है लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आने में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को बहाल किया जाएगा। 18 से लेकर 60 साल आयु वर्ग तक की युवतियों व महिलाओं के लिए सम्मान राशि पंद्रह सौ रूपए प्रतिमाह की दर से उनके बैंक अकाउंट में ट्रांस्फर की जाएगी। इसी के साथ राज्य के पांच लाख नौजवानों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह इस हलके का प्रतिनिधित्व 1985 से कर रहे हैं और अब तक पांच बार मंत्री व विधायक के रूप में जनता की सेवा की है। इस बार भी पार्टी ने उन्हें मौका दिया और वह आज तक हलके में करवाए गए विकास कार्यों की बदौलत जनता के बीच हैं। उन्होंने कहा कि वह जनता को गुमराह करने या फिर बरगलाने का काम नहीं करते बल्कि जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। नयनादेवी की जनता को पता है कि कांग्रेस के कार्यकाल में ही इस हलके का विकास हुआ है और नब्बे फीसदी विकास केवल कांग्रेस की ही देन है।

May be an image of 3 people and people standing