त्योहारी सीज़न आरम्भ हो चुका है। ऐसे में जनता को बाज़ार से, अच्छे और स्वास्थ्यवर्धक , खाद्य पदार्थ ही मिले इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है। बाज़ारों से सैम्पल एकत्र किए जा रहे हैं। व्यवसायियों को जागरूक किया जा रहा है। अगर किसी भी खाद्य पदार्थ में कोई त्रुटि देखी जा रही है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। यह जानकारी खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त, एलडी ठाकुर ने मीडिया को दी। उन्होंने जिला वासियों को भी जागरूक रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति बाज़ार से ,खाद्य सामग्री खरीदता है तो ,वह उसकी गुणवत्ता की जांच करने के बाद ही खरीदे।
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त, एलडी ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा त्योहारी सीज़न के चलते पहले से अधिक सैम्पल एकत्र किए जा रहे है। ताकि कोई भी मिलावटखोर अपने मंसूबों में कामयाब न हो सके। उन्होंने कहा कि अभी तक विभाग द्वारा 18 सैम्पल एकत्र कर लिए गए है। पिछली बार लिए गए सैम्पलों में शहद और बेसन के सैंपल फेल हो गए थे। जिन पर उचित कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा हेल्थ सप्लीमेंट के सैंपल भी लिए गए थे। जिसमें से एक सैंपल फेल हुआ था। जो सेवन करने के लिए बेहद असुरक्षित था। इस लिए उस पर भी नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।