आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष एंव प्रवक्ता मनोहर शर्मा ने बताया कि प्रदेश में लगातार बेरोजगारी के बड़ते आंकड़े की बजह से प्रदेश के युवाओं की रूची नशे के कारोबार में बढ़ती जा रही है जिसकी जिम्मेदार भा ज पा व कांग्रेस दोनों सरकारें हैं । उन्होंने कहा कि आंग्रेजों से भारत को महाबलिदानी नेता सुभाष चंद्र बोस व अन्य सभी भारतीय क्रांतिवीरों ने आजाद करवा लिया परन्तु आज भारत माँ को अंदर से खोखला करने वाले अंग्रेजी नेताओं के विरूद्ध एक बार फिर सभी भारतीय क्रांतिवीरों को एकजुट होना पड़ेगा । उन्होने कहा कि सत्ता में वर्तमान सरकार व पूर्व सरकार दोनों लगातार बेरोजगार मंहगाई गरीबी अत्याचार व भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है
भा ज पा व कांग्रेस दोनों पार्टियों ने युवा वर्ग के साथ हमेशा अन्याय किया है जिसका जबाब युवा वर्ग बारी बारी व पारी पारी की राजनैतिक गेम खेलने वाली पार्टीयों को इसी चुनाव में दे देगा । किसी भी सरकार ने आज तक बेरोजगारी से निपटने के लिए कोई ठोस नीति क्यों नहीं बनाई जो कि आने वाले समय में गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार मिडिया के माध्यम से बताए कि बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए आज तक क्या कदम उठाए । आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी को जनसमर्थन मिलेते ही एक वर्ष के भीतर बेरोजगारी मंहगाई व भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी इसके लिए पार्टी निष्ठावान भाव ऐफेडैफ्ट के माध्यम से वचनबद्ध रहेगी । मनोहर शर्मा ने कहा कि आज के समय में सनातन धर्म से जातिवाद को कानून ताैर पर समाप्त करना देश व प्रदेश के लिए निहायत ही जरूरी है क्योंकि आए दिन भूमी विवादों व आपसी रंजीस की बजह से ऐट्राेसिटी एक्ट का गलत इस्तेमाल होता जा रहा है जिससे इंसानियत व सनातन धर्म दोनों ही खतरे में है जो कि गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है इसलिए इंसानियत के हितों की रक्षा के लिए एकजुटता का होना व जातिवाद कानूनी तौर पर समाप्त करना अनिवार्य है
मनोहर शर्मा ने बताया कि कुछ महिने पहले पार्टी ने जिला कलेक्टर पंकज राय के माध्यम से जातिवाद व ऐट्राेसिटी एक्ट में बदलाव करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति व आदरणिय प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी को Gyapan भेजा था आैर मिडिया के माध्यम से भी पार्टी ने अपनी बात रखी थी परन्तु आजतक कोई रिपलाई नहीं आया । वर्तमान सरकार ने व पूर्व में रही सरकार ने आजतक भूमी विवादों को समाप्त करने के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई इसके लिए भी पार्टी ने मिडिया के माध्यम से अपनी बात रखी थी परन्तु सत्ता के नशे की गहरी नींद में सोई हुई सरकार की आँख नहीं खुली ।
जमीनी विवादों की बजह से रोज आपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बताए कि भूमी विवादों को समाप्त करने के लिए सरकार ने आज तक क्या कदम उठाए । पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष एंव प्रवक्ता मनोहर शर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी को जनसमर्थन मिलेते ही एक वर्ष के भीतर जमीनी विवादों को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा इसके लिए भी पार्टी चुनावी घोषणापत्र पर ऐफेडैफ्ट के माध्यम से वचनबद्ध रहेगी ।