टूटी फूटी सड़क का मुरम्मत कार्य न होने से सड़क पर वाहन चालकों खासकर दोपहिया वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया है

जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत टोबा के तहत पड़ने वाले धरोट से बाया नीलां लखनों से होकर कोलां वाला टोबा सड़क की हालत दयनीय है।

टूटी फूटी इस सड़क का मुरम्मत कार्य न होने से सड़क पर वाहन चालकों खासकर दोपहिया वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क मार्ग पर उड़ती धूल ने भी लोगों का जीना हराम किया हुआ है।

बता दें कि इस सड़क मार्ग से रेलवे कार्य में लगी भारी गाड़ियां प्रतिदिन गुजरती हैं जिससे भी रोड पूरी तरह टूट चुका है।

ग्रामीण कहते हैं कि इस सड़क मार्ग की धूल से लोगों में सांस सम्बन्धी बीमारियां लगने का खतरा बना हुआ है।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस सड़क पर तारकोल बिछाने के साथ ही उड़ती मिटटी पर जल छिड़काव करने की कोई ठोस योजना बनाई जाए ताकि ग्रामीण चैन की नींद सो सकें।