Due to Trilok Jamwal's understanding, BJP also won the lost bet: Rajesh Kashyap

त्रिलोक जमवाल की सूझ बूझ से भाजपा ने हारी हुई बाजी पर भी जीत की हासिल : राजेश कश्यप

सोलन में जिला परिषद में  भाजपा और कांग्रेस दोनों को ही बहुमत  नहीं मिला था | 17 जिला परिषद सदस्यों में से भाजपा के केवल 7 सदस्यों ने ही जीत हासिल की थी और सात पर आज़ाद उम्मीदवार काबिज थे और केवल तीन पर कांग्रेस विचारधारा के प्रत्याशी जीत कर आए थे | भाजपा के सामने आज़ाद प्रत्याशी ही चुनौती की तरह खड़े थे और वह जिला परिषद पर कब्जा करने के दावे भी कर रहे थे |

स्थानीय   जिम्मेवारभाजपा   नेताओं को  आभास होने लगा था कि  उनके हाथों से रेट की तरह जिला परिषद का पद निकलने वाला है |

जिस की खबर प्रदेश हाई कमान को लगी और जिला परिषद बनाने की जिम्मेवारी मुख्यमंत्री हिमाचल के राजनैतिक सलाहकार और भाजपा महामंत्री त्रिलोक जमवाल को सौंपी गई | 

]राजनीति में परांगत त्रिलोक जमवाल ने आज़ाद प्रत्याशियों में ऐसी सेंधमारी की जिसकी वजह से  एक बार गेंद फिर से भाजपा के पाले में आ गिरी | जो संख्या भाजपा की 7 पर अटकी थी वह दोगुनी यानी 14 हो गई | सोलन भाजपा नेता इसे चमत्कार मान रहे है और अपने नेता त्रिलोक जमवाल की तारीफ़ करते थक नहीं रहे है | प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेश कश्यप ने भी जिला परिषद की इस जीत का श्रेय केवल त्रिलोक जामवाल को दिया है | 
भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश कश्यप ने कहा कि  जिला परिषद भाजपा के कब्जे में आने से पहले ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भाजपा जिला परिषद सोलन पर अपना कब्जा नहीं कर सकेगी लेकिन भाजपा महामंत्री त्रिलोक जमवाल  की राजनैतिक चतुरता और दूरगामी सोच के कारण भाजपा ने जिला परिषद सोलन पर आखिर कब्जा कर ही लिया |
उन्होंने कहा कि स्थानीय मंत्री राजीव सैजल और मुख्यमंत्री के सलाहकार त्रिलोक जमवाल द्वारा ऐसी बिसात बिछाई गई जिस से हारी  हुई बाजी भी भाजपा मारने में कामयाब हुई है |
उन्होने कहा कि जिला परिषद अब सोलन के सभी क्षेत्रों का बिना किसी भेदभाव के विकास करेगी | उन्होंने कहा कि त्रिलोक जमवाल  की  राजनीतिक सूझबूझसे   जिला परिषद पर जीत हासिल कर ली गई है अब भाजपा जल्द ही बीडीसी पर भी जीत हासिल करेगी |