सोलन में जिला परिषद में भाजपा और कांग्रेस दोनों को ही बहुमत नहीं मिला था | 17 जिला परिषद सदस्यों में से भाजपा के केवल 7 सदस्यों ने ही जीत हासिल की थी और सात पर आज़ाद उम्मीदवार काबिज थे और केवल तीन पर कांग्रेस विचारधारा के प्रत्याशी जीत कर आए थे | भाजपा के सामने आज़ाद प्रत्याशी ही चुनौती की तरह खड़े थे और वह जिला परिषद पर कब्जा करने के दावे भी कर रहे थे |
स्थानीय जिम्मेवारभाजपा नेताओं को आभास होने लगा था कि उनके हाथों से रेट की तरह जिला परिषद का पद निकलने वाला है |
जिस की खबर प्रदेश हाई कमान को लगी और जिला परिषद बनाने की जिम्मेवारी मुख्यमंत्री हिमाचल के राजनैतिक सलाहकार और भाजपा महामंत्री त्रिलोक जमवाल को सौंपी गई |