जिला सोलन के कंडाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत कवारग के, देहू गांव में मंगलवार को एक ट्राला अनियंत्रित होकर अचानक, एक रिहायशी मकान पर आ गिरा। हादसे में जहां मकान को काफी नुकसान पहुंचा है, तो वहीं हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार ,देहू गांव के प्रेम दत्त की घर की छत पर ,अचानक ट्रक आ गिरा। हादसे में मकान को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं ट्रक चालक बुरी तरह से गंभीर चोटें आई । चालक को उपचार के लिए ,आईजीएमसी शिमला ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। यह हादसा उस समय हुआ, जब यह ट्रक मिट्टी भर कर ज्युरिक होटल के साथ लगती, डंपिंग साइट की तरफ जा रहा था। इसी बीच सड़क पर ज्यादा बारिश के चलते,फिसलन होने के कारण ट्रक, सड़क से लगभग ढाई सौ मीटर खाई में गिर गया। यह जानकारी ईश्वर सिंह ठाकुर ने मीडिया को दी। और उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि फोरलेन कम्पनी नियमों को ताक पर रख कर डम्पिंग कर रही है जिसकी वजह से यह घटना घटी है।
2021-09-21