Durga Mata ki Aarti, दुर्गा माता की आरती करते हैं तो आरती के समय आपको कुछ नियमों का ध्यान रखना चाहिए। मैय्या की आऱती में इन चीजों का शामिल करेंगे तो आपको बहुत ही लाभ मिलेगा। तंत्र शास्त्र में इनका बड़ा ही महत्व बताया गया है। आपक भी अब से मैया की आरती में इन चीजों को जरूर शामिल करें।
अपना यह राशिफल हर दिन ईमेल पर पाने के लिए क्लिक करें – सब्सक्राइब करेंक्लिक करे
नवरात्रि का महापर्व मां दुर्गा की पूजा उपासना के लिए बहुत ही खास माना जाता है। इन दिनों की गई पूजा को दोगुना फल मिलता है। लेकिन, मां दुर्गा की पूजा आपको पूरे विधि विधान के साथ करनी चाहिए। कहा जाता है कि नवरात्रि में पूजा के बाद मां दुर्गा की आरती जरूर करनी चाहिए। लेकिन, क्या आप जानते हैं मां दुर्गा की आरती में लौंग, कपूर, लाल बाती और घी को जरूर शामिल करना चाहिए। आइए जानते हैं इनका लाभ।
जानें इन चीजों का मान्यता
मान्यताओं के अनुसार लौंग और कपूर का संबंध मां लक्ष्मी जी से माना जाता है। इसलिए जब भी आरती के लिए दिया तैयार करें तो उसमें घी और बाती के साथ साथ लौंग और कपूर भी जरूर डालें। ऐसे करना आपके सौभाग्य को तो बढ़ाएगा ही साथ ही आपको धन लाभ भी होगा। लौंग और कपूर के इस्तेमाल से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा आप पर और परिवार के बाकी लोगों पर भी बनी रहेगी। इसी तरह घी का संबंध गुरु और सूर्य से माना जाता है। इसलिए मां दुर्गा की आरती में हमेशा शुद्ध घी का इस्तेमाल करें।
इसके इस्तेमाल से धन में वृद्धि के साथ साथ आपका तेज भी बढ़ाएगा। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करेगा। इसके अलावा आरती दीपक में लाल रंग का बाती का इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल, लाल रंग को मंगल यानी शक्ति का प्रतीक माना जाता है। इन सभी से जो रोशनी होती है वह घर में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करती है।
आरती के बाद जरूर करें ये काम
जब आप देवी की आरती इन चार चीजों को मिलाकर उतार लें तो इस दीपक को एक थाली में रखकर तुलसी मैया को जरूर दिखाएं। इसके अलावा घर के हर एक कमरे और कोने में आरती दिखाएं। ऐसे करने से घर की सारी नकारात्मकता बाहर होगी और सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा। ऐसा करने से आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को माता रानी की विशेष कृपा प्राप्त होगी।