Dussehra 2022: नए तरीके से ‘मारा गया रावण’, कहीं करेंट दिया गया, कहीं बंदूक की गोलियां चली

5 अक्टूबर 2022 को देशभर में दशहरा पर्व मनाया गया. साथ ही इस साल रावण के पुतले को अलग-अलग तरह से जलाया भी गया. गुजरात में रावण को बिजली का कंरट लगाया गया तो राजस्थान में रावण पर अंधाधुंध फायरिंग हुई. तो आइए तस्वीरों और वीडियोज़ के जरिए देखते हैं देश के अलग-अलग स्थानों पर राणव दहन कैसे किया गया.

हरियाणा

दशहरे के दिन हरियाणा के यमुनानगर में रावण दहन के दौरान रावण का पुतला जलते हुए लोगों पर ही आ गिरा. हालांकि हादसे में जानहानि नहीं हुई लेकिन कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. घटना का संज्ञान मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए.

दिल्ली

दिल्ली के लालकिले पर एक्टर प्रभास ने रावण दहन किया. साउथ एक्टर ने करीब 100 फीट लंबे रावण के पुतले का हवा में तीर चलाकर दहन किया. इस मौक पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे.

उत्तराखंड

देहरादून के परेड ग्राउंड पर रावण दहन किया गया और दहन के दौरान जय श्रीराम के नारों से ग्राउंड गूंज उठा.

लेह-लद्दाख

रिपोर्ट के मुताबिक, लेह के एक मैदान में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले को जलाया गया.

श्रीनगर

करीब 6 साल बाद श्रीनगर के टीआरसी मैदान पर दशहरा मनाया गया. उत्सव में कश्मीरी पंडितों के साथ मुस्लिम भाई भी शामिल हुए.

मध्यप्रदेश

उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के कई इलाकों में दशहरे के दिन बारिश की वजह से रावण दहन नहीं पाया. वहीं भोपाल के टीटीनगर में रावण के पुतले पर केरोसीन डालकर उसे दहन किया गया.

राजस्थान

oneindiaoneindia

राजस्थान के झुंझुनूं के उदयपुरवाटी कस्बे में अनोखे तरीके से रावण दहन किया गया. पहले रावण के पुतले पर बंदूकों से अंधाधुंध फायरिंग की गई और बाद में मशाल बाण से रावण के पुतला जलाया गया.

उत्तर प्रदेश

aajtak.inaajtak.in

यूपी की राजधानी लखनऊ में रावण के पुतले पर सर तन से जुदा कट्टरंथी मानसिकता एवं राष्ट्रद्रोही तत्वों का समूल विनाश ऐसा लिखा गया और फिर दहन किया गया.

मैसूर

कर्नाटक के मैसूर में राजमहल को दशहरे के मौके पर दूल्हन की तरह सजाया गया. यहां पर 10 दिनों तक दशहरे का पर्व मनाया जाता है.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दशहरे के दिन भारी बारिश की वजह से परेड ग्राउंड पर बनाया गया रावण का पुतला खराब हो गया.