झारखंड की अदिति ने अपनी मेहनत के बल पर माइक्रोसॉफ्ट में 51 लाख के पैकेज हासिल किया है. बीआईटी देवघर की कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की छात्रा अदिति स्नेह को विश्व स्तर पर प्रसिद्ध कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने चुना है.
LinkedIn
अदिति की इस सफलता से बीआईटी देवघर काफी खुश है और उस पर गर्व महसूस कर रहा है. बोकारो जिले के बोकारो थर्मल पावर में काम करने वाले डीवीसी कर्मी की बेटी अदिति को माईक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा 51 लाख रुपए सालाना पैकेज का ऑफर मिला है.
माता पिता को दिया सफलता का श्रेय
Twitter
डीएवी स्वांग से अपनी बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने वाली अदिति साइंस स्ट्रीम में स्कूल की टॉपर रह चुकी हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय डीएवी के प्राचार्य, अपने माता-पिता और दोस्तों को दिया है. बता दें कि अदिति का इंजीनियरिंग कोर्स अभी पूरा नहीं हुआ है. उन्हें इस कोर्स के बीच में ही माइक्रोसॉफ्ट में प्लेसमेंट मिल गया. अदिति कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन कर रही हैं और उनका ये कोर्स जून,2023 में पूरा होगा.
पहले भी मिल चुके हैं ऑफर
अदिति के कॉलेज को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है. उनके संस्थान के निदेशक डॉ.राकेश चंद्र झा ने अदिति की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. इसके साथ ही उनके संस्थान के अन्य शिक्षकों ने भी उन्हें बधाई दी है.
बता दें कि इससे पहले भी अदिति को 11 लाख का पैकेज ऑफर हो चुका है. ये ऑफर उन्हें ELUCIDATA की तरफ से मिला था. इसके अलावा अदिति अपने इंटर्नशिप के दौरान भी अच्छी सैलरी प्राप्त कर रही थीं.