Dwarka Expressway: देश का पहला अर्बन एक्सप्रेस-वे, कई मायनों में अनूठा; जानिए कब तक होगा चालू?

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में करीब 9 हजार करोड़ रुपये की लागत से भारतमाला परियोजना के तहत 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway NH-248BB) का निर्माण जारी है. यह देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे है. दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाला यह एक्सप्रेसवे कई मायनों में खास होगा. दिल्‍ली और हरियाणा के बॉर्डर के लोगों को जाम से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा. सोहना रोड, गोल्फ कोर्स रोड और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की ओर ट्रैफिक में सुधार होगा. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों की हवा की गुणवत्ता में भी बेहतर होगी.