10×10 के कमरे में ये खेती करके कमाएं 60 लाख रूपये

दोस्तों हम आज आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक 10×10 के कमरे से 60 लाख रूपये सालाना की कमाई कर रहे हैं। इस किसान ने मशरूम की कीड़ा जड़ी (Cordyceps Sinensis) किस्म की खेती शुरू की और अब ये बहुत मशहूर हो चुके हैं।

इस किसान का नाम परवीन है और ये काम वह पिछले एक साल से कर रहे हैं। आपको बता दें कि मशरूम की ये किस्म कीड़ा जड़ी (Cordyceps Sinensis) दुनिया की सबसे महंगी मशरूम की किस्मों में से एक है। प्रवीन का कहना है कि वह एक कमरे में ये खेती कर रहे हैं और काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं ।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कोई भी किसान चाहे तो इस किस्म के मशरूम की खेती शुरू कर सकता है वह भी सिर्फ एक छोटे से कमरे से। उन्होंने एक लैब बना रखी है जिसमे वह अलग अलग सेक्टर में मशरूम का उत्पादन कर रहे हैं । उनका कहना है कि अगर कोई भी किसान इस लैब को कम से कम 10×10 के कमरे से शुरू करना चाहता है तो इसमें लगभग 7 से 8 लाख रूपये की लागत आती है।

इस लैब को बनाने के बाद आप तीन महीने में एक बार यानी कि साल में चार बार मशरूम की फसल ले सकते हैं। तीन महीने में आप 10×10 से लगभग 5 किलो फसल ले सकते हो और इसकी फसल की मार्किट में कम से कम कीमत 1.5 से  2 लाख रूपये प्रति किलो है।