पंचशील ऑर्गेनिक्स- कंपनी अपने निवेशकों को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी. इस साल ये शेयर अपने निवेशकों को 500 फीसदी से अधिक का मुनाफा दे चुका है. इसकी रिकॉर्ड डेट 23 सितंबर है. इसकी मौजूदा वैल्यू 315.75 रुपये है.
पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीजविधि स्पेशलिटी- कंपनी ने 23 सितंबर को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है. शेयरधारकों को 0.40 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. यह शेयर एक साल में 14 फीसदी बढ़ा है. इसकी मौजूदा कीमत 375.75 रुपये है.
गुजरात एल्कलिस- कंपनी ने 22 सितंबर को एक्स-डिविडेंड के रूप में तय किया है. कंपनी हर शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड दे रही है. पिछले एक साल में ये शेयर 101 फीसदी तक ऊपर गया है और इसकी वर्तमान कीमत 897 रुपये है.