कुल्लू (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के मंडी व कुल्लू जिले में बुधवार की रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात 9 बजकर 32 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 रहा जोकि जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। भूकंप का केंद्र मंडी का जोगिंद्रनगर रहा। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल अभी तक कहीं से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुक्सान की सूचना नहीं मिली है।