चंबा, 26 अक्तूबर : जिला में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बुधवार को भूकंप के झटकों से धरती हिली है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की और से भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 की मापी गई है। हालांकि भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन चार व जोन पांच में आता है। प्रदेश में कई वर्षों से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। साल 1905 में कांगड़ा व चंबा जिलों में आए विनाशकारी भूकंप की वजह से 10 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे। भू-विज्ञानी हिमाचल प्रदेश में बड़े स्तर के भूकंप की आशंका जता चुके हैं।