Eclipses are putting potholes on the beauty of the Mall Road of Solan

सोलन के मॉल रोड़ की सुंदरता पर गड्ढे लगा रहे ग्रहण

सोलन का दिल मॉल रोड़ है। शहर वासी ओर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक इस मॉल रॉड की सैर आवश्य करते हैं। लेकिन इस मॉल रोड़ की हालत आज कल बेहद खस्ता हो चुकी है। जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे पड़ चुके है। यह गड्ढे दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे है। पैदल चलने वालों के लिए भी मॉल रोड़ पर चलना कोई चुनौती से कम नही है। कई वाहन चालक और राहगीर इन गड्ढों की वजह से चोटिल भी हो चुके हैं लेकिन सम्बंधित विभाग इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है।
 शहर वासियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि शहर का मॉल रोड़ सोलन की शान है। लेकिन आज कल इस रोड़ पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे पड़ चुके हैं। जिसकी वजह से शहर वासी बेहद परेशान हो चुके हैं।मॉल रोड़ पर चलते हुए हमेशा दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभाग ने इन गड्ढों की रिपेयर भी की थी। लेकिन उस रिपेयर से  ओर ज़्यादा परेशानी लोगों को झेलनी पड़ रही है। क्योंकि जो रिपेयर के चलते रोड़ी बिछाई गई थी वह गड्ढों  से निकल कर सड़क पर फैल चुकी है। जो शहर वासियों की ओर मुसीबत बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि मॉल रॉड को जहां एक ओर सुंदर और स्वच्छ बनाना चाहिए वहीं यह रोड़ अपनी बदहाली पर आंसू रो रहा है। घूमने आ रहे पर्यटक भी इसकी खस्ता हालत देख कर हैरान हैं।