नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में राहुल गांधी को ई़डी के सामने पेश होना होगा. इसके लिए ईडी ने समन जारी किया है. ED ने इससे पहले कांग्रेस नेता गांधी को 2 जून को पेश होने के लिए कहा था लेकिन गांधी ने पेश होने के लिए कोई दूसरी तरीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं. अधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी को अब दिल्ली में ED के मुख्यालय में 13 जून को पेश होने को कहा गया है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को ED ने 8 जून को तलब किया है.
वित्तीय अनियमितता की जांच
यह मामला पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन’ (young indian) में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था. समाचार पत्र ‘नेशनल हेराल्ड’ यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड का है. ED के अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बयान दर्ज करना चाहती है.