रायपुर. छत्तीसगढ़ में सरकारी अधिकारियों के घर चल रही ईडी (ED) की रेड में अभी तक 4 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं. इनके साथ ही करोड़ों रुपये के सोने के जेवरात भी बरामद किए गए हैं. ईडी की यह कार्रवाई मंगलवार सुबह से छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा और महासमुंद (Raipur, Bilaspur, Durg, Raigarh, Korba and Mahasamund) सहित 20 ठिकानों पर चल रही हैं. ईडी की ओर से जिन अधिकारियों के यहां कार्रवाई की जा रही है उनमें मुख्यमंत्री की डिप्टी सेक्रेटरी, कलेक्टर, एसपी, माइनिंग डायरेक्टर, कोल व्यापारी, कांग्रेस नेता और शराब कारोबारी शामिल हैं. यह कार्रवाई राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है.
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को इस कार्रवाई को शुरू किया था. उसके बाद से यह लगातार जारी है. ईडी के सूत्रों की मानें तो कई पुलिस कअधिकारियों के घर भी छापामारी की गई है. ईडी की रेड की जद में आए अधिकारी सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं. ईडी की रडार पर आए अधिकारियों में आईएएस समीर बिश्नोई, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू और उनके आईएएस पति जेपी मौर्य शामिल बताए जा रहे हैं.
ईडी के अधिकारियों की लंबी चौड़ी फौज जुटी है कार्रवाई में
इनके अलावा रायपुर एएसपी अभिषेक महिश्वरी, माइनिंग ऑफिसर और सीएमओ सचिव तथा विधायक भी इस कार्रवाई की चपेट में हैं. इस कार्रवाई में ईडी के अधिकारियों और कर्मचारियों की लंबी चौड़ी फौज जुटी हुई है. इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया और व्यापारी सूर्यकांत तिवारी के घर भी आईटी और ईडी छापामारी कर चुकी है.
सीएम भूपेश बघेल ने कसा ये तंज
वहीं इस कार्रवाई को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर तंज कसा है. बघेल ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘इस अंजुमन में उनको आना है बार बार…वे अभी आए हैं. वे फिर आएंगे. चुनाव तक बार बार आएंगे. केंद्रीय एजेंसियां भाजपा की ओर से हमें डराने धमकाने की कोशिश कर रही हैं. जनता जानती है. उल्लेखनीय है ईडी की इस कार्रवाई के बाद ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मचा हुआ है. लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद अभी तक इसमें और क्या-क्या मिला है उसका पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन जिस तरह की करोड़ों रुपये की नगदी और जेवर मिले हैं उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार्रवाई अभी और लंबी चल सकती है