शिमला, 05 जुलाई : केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देश में 44 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार्रवाई चाइनीज मोबाइल कंपनियों के खिलाफ अमल में लाई गई हैं।
मंगलवार सुबह से ED ने बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, मध्यप्रदेश, पंजाब व हरियाणा सहित कई राज्यों में 40 से ज्यादा लोकेशन पर रेड की। ED चाइनीज मोबाइल कंपनियों के ऑफिस में छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा हैं कि कई चाइनीज मोबाइल कंपनियां मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ED की रडार पर हैं।
इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के सोलन में भी ED ने मोबाइल कम्पनी के दफ्तर में छापेमारी की हैं। हालांकि अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिली हैं, लेकिन सरसरी तौर पर बताया जा रहा है कि किसी नामी मोबाइल कम्पनी के दफ्तर पर रेड हुई हैं।