ईडी ऐसी ‘मशीन गन’ जिसका बारूद कभी खत्म नहीं होता, नोटिसों की भरमार से कांग्रेसी बने ‘एक्सपर्ट’

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई गैरकानूनी है। जो भी नेता ‘भाजपा’ के खिलाफ बोलता है, उसके पीछे ईडी की टीम छोड़ दी जाती है। रॉबर्ट वाड्रा बोले, राहुल गांधी तमाम निराधार आरोपों से बरी होंगे। नेशनल हेराल्ड मामले में सत्य की जीत होगी…

National Herald Case: ईडी दफ्तर जाते राहुल गांधी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाने से आहत पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कांग्रेस नेताओं ने ईडी को ऐसी ‘मशीन गन’ बताया कि जिसका बारूद कभी खत्म नहीं होता। विपक्षी नेताओं पर उसका वार होता रहता है। कांग्रेस पार्टी की बात करें तो ईडी के नोटिसों की भरमार ने इन नेताओं को ‘प्रवर्तन निदेशालय’ मामलों का ‘विशेषज्ञ’ बना डाला है। कार्ति चिदंबरम ने कहा, मुझे ईडी के नोटिस सबसे ज्यादा बार मिले हैं। मैं ईडी के मामलों में कांग्रेस का विशेषज्ञ हूं। दिग्विजय सिंह बोले, मोदी जब डरते हैं तो ईडी को आगे कर देते हैं।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई गैरकानूनी है। जो भी नेता ‘भाजपा’ के खिलाफ बोलता है, उसके पीछे ईडी की टीम छोड़ दी जाती है। रॉबर्ट वाड्रा बोले, राहुल गांधी तमाम निराधार आरोपों से बरी होंगे। नेशनल हेराल्ड मामले में सत्य की जीत होगी।

‘मशीन गन’ के निशाने पर आ चुके हैं दर्जनों विपक्षी नेताकांग्रेस पार्टी मुख्यालय के बाहर जुटे कांग्रेसी नेताओं का कहना था कि भाजपा द्वारा ‘ईडी’ का इस्तेमाल बतौर एक ऐसी मशीन गन के तौर पर किया जा रहा है, जो विपक्ष के खिलाफ लगातार आग उगलती रहती है। इस मशीन गन का बारूद कभी खत्म नहीं होता। कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा, मोदी सरकार डर गई है, इसलिए वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान कर रही है। जल निगम भर्ती घोटाले में ईडी ने सपा नेता आजम खां के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है। राबर्ट वाड्रा से ईडी लंबी पूछताछ कर चुकी है। दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन, अभी तक ईडी की हिरासत में हैं। ईडी ने जब शिवसेना नेता संजय राउत की प्रॉपर्टी जब्त की तो उन्होंने कहा था, मुझे गोली मार दें या मुझे जेल में डाल दें, हम नहीं डरते। पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से भी कथित रेत खनन मामले में ईडी लंबी पूछताछ कर चुकी है।  

मल्लिकार्जुन खड़गे व पवन बंसल भी आ चुके हैं ईडी के फेर में

अप्रैल में नेशनल हेराल्ड मामले में ही ईडी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को समन भेजा था। उनसे पांच घंटे तक पूछताछ की गई। अप्रैल को इसी मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल को पूछताछ के लिए बुलाया गया। जांच एजेंसी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के आपराधिक प्रावधानों के तहत उनका बयान दर्ज किया है। ‘नेशनल हेराल्ड’ का प्रकाशन ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (एजेएल) करती है। इसका मालिकाना हक ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ के पास है। खड़गे को इस कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बताया जाता है। पवन बंसल, एजेएल के प्रबंध निदेशक होने के अलावा कांग्रेस के अंतरिम कोषाध्यक्ष भी हैं।

National Herald Case: विरोध करते कांग्रेसी

विपक्षी दलों के ये नेता बने हैं ईडी का निशाना

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक, ईडी के फेर में फंस चुके हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने फरवरी में मलिक की कई संपत्तियों को कुर्क किया था। उन्हें मुंबई स्थित आर्थर रोड जेल में बंद किया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने मलिक पर टेरर फंडिंग का आरोप लगाया है। जांच एजेंसी का आरोप था कि नवाब मलिक अंडरवर्ल्ड के लोगों से संबंध रखते हैं। हवाला से भी उनके तार जुड़े हैं। ईडी ने 22 मार्च को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पाटनकर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई की है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी ईडी के निशाने पर रहे हैं। पांच अप्रैल को पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत के अलीबाग स्थित आठ प्लॉट और दादर में एक फ्लैट को कुर्क कर दिया था। बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व विधायक अनम नाइक, तमिलनाडु में टीटीवी दिनाकरन और जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े कथित घोटाले में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला भी ईडी का निशाना बन चुके हैं।

मोदी जब डरते हैं तो ईडी को आगे कर देते हैं: दिग्विजय सिंह

राहुल गांधी की ईडी में पेशी के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, मोदी जब डरते हैं तो वे ईडी को आगे कर देते हैं। ये कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी व दूसरे विपक्षी दलों के अनेक नेताओं को ईडी के जरिए परेशान किया जा चुका है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, सरकार को शांतिपूर्ण मार्च से क्या दिक्कत है। केंद्र सरकार, अपनी इन हरकतों से लोकतंत्र को कुचलना चाहती है। अंत में सत्य की जीत होती है। राहुल गांधी की जीत तय है। कांग्रेस पार्टी के राजस्थान से नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, राहुल गांधी पर फर्जी केस लगाया गया है। मोदी सरकार, बौखला गई है।

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, राहुल गांधी तमाम निराधार आरोपों से बरी होंगे। आखिर में सत्य की जीत होगी। कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, नेशनल हेराल्ड अखबार, जिसके सहारे आप कांग्रेस के नेतृत्व को झुकाना चाहते हैं और डराना चाहते हैं, यह उसी स्वतंत्रता संग्राम की साल 1937 में स्थापित एक पहचान और आवाज भी है। जब आज के हुक्मरान अंग्रेजों की मुखबिरी कर रहे थे, तब कांग्रेस के लोग इस देश की मिट्टी को अपने खून और पसीने से सींच रहे थे। उन स्वतंत्रता सेनानियों की आवाज है ये नेशनल हेराल्ड अखबार। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता, न डरेंगे और न ही झुकेंगे। वे हर भाजपाई हथकंडे को विफल कर देंगे।