कांग्रेस पार्टी (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में पूछताछ के लिए बुधवार को लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए। राहुल गांधी सुबह करीब 11 बजकर 32 मिनट पर सीआरपीएफ जवानों की ”जेड’ श्रेणी की सुरक्षा के साथ मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी मौजूद रहीं। राहुल गांधी मंगलवार को 11 घंटे से ज्यादा समय तक चली पूछताछ के बाद रात साढ़े 11 बजे ईडी मुख्यालय से निकले थे।
केंद्रीय जांच एजेंसी (central investigative agency) अपने दफ्तर में उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं, कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के वफादार नेता लगातार दिल्ली की तपती गर्मी में अपना विरोध-प्रदर्शन में जुटे हुए हैं। विरोध करने वाले नेताओं में अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury), अजय माकन (Ajay Makan), रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala), छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) आदि नेता शामिल हैं। ये सभी सड़कों पर राहुल से ईडी की पूछताछ का लगातार विरोध कर रहे हैं और इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई करार दे रहे हैं।
आपको बता दें कि ईडी के कार्यालय के बाहर पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों के जवानों की भारी संख्या को तैनात किया गया है। यहां आपराधिक दंड संहिता (CRPC) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा को लागू किया गया है।
पिछले दो दिनों में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से ईडी कार्यालय में तकरीबन 21 घंटे तक पूछताछ की गई है। उनसे कई सत्रों में पूछताछ की गई और धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। अधिकारियों ने इस पर बताया कि गांधी से मंगलवार को पूछताछ पूरी नहीं हो पाई थी, इसलिए उन्हें बुधवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए फिर से बुलाया गया है।