महंगाई की मार! दही-पनीर समेत घर-घर यूज होने वाली कई चीज़ें हुईं महंगी, सरकार ने GST दरें बढ़ाईं

Indiatimes

बढ़ती महंगाई के बीच अब दही-पनीर समेत घर-घर यूज होने वाली कई चीज़ें महंगी हो गई हैं. GST की 47वीं बैठक में केंद्र सरकार ने कुछ अहम फैसले लिए थे, जिसका असर अब आम लोगों की जेब पर पड़ेगा.

marketistock

जानकारी के मुताबिक 18 जुलाई से डिब्बाबंद दही, पनीर, गेहूं का आटा, लस्सी, छाछ, मांस, शहद, और पापड़ जैसी दर्जनों चीज़े महंगी हो गई हैं. अभी तक इन पर शून्य जीएसटी थी. लेकिन हाल ही में इन चीजों पर 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया गया. वहीं, प्रिटिंग इंक, धारदार चाकू, कागज काटने वाला चाकू, पेंसिल शार्पनर और एलईडी लैंप, इत्यादि पर जीएसटी की दर 12 से 18 प्रतिशत घोषति की गई है.

marketsistock

इसके अलावा बैंक की चेकबुक पर भी 18 फीसदी जीएसटी लगेगा, जिसका असर लोगों की ही जेब पर पड़ेगा.