Dr. Saizal on his stay in Solan on 25 September

पंचगव्य को पंचकर्मा में शामिल करने का किया जाएगा प्रयास : राजीव सैजल

सोलन की डांगरी गौशाला में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल बतौर  मुख्य अतिथि शामिल हुए। गौशाला पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष कुल भूषण गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे उन्होंने मुख्य अतिथि का गौशाला पहुंचने पर धन्यवाद किया और उन्हें गौशाला चलाने के लिए आ रही दिक्कतों के बारे में अवगत करवाया | उन्होंने इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल को गौशाला की उपलब्धियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी भी  दी।  संस्था द्वारा गौशाला में तैयार विभिन्न उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया | 

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सेजल ने कहा कि गायों को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना गया है जिसका हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है | उन्होंने कहा कि नई पीड़ी को इस महत्व के बारे में जागरूक करना अति आवश्यक है | उन्होंने कहा कि  डांगरी गौशाला सभी गायों का बहुत अच्छे से देखभाल कर  रही है जो एक सराहनीय कदम है | उन्होंने कहा कि अच्छा डांगरी गौशाला ने उनके समक्ष मांग रखी है कि पंचगव्य   को पंचकर्मा में शामिल किया जाए तो वह यह मांग प्रदेश सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे और जल्द ही इसको पंचकर्मा में शामिल करने के लिए कदम भी उठाएंगे |  उन्होंने कहा कि गौशाला द्वारा उन्हें कई उत्पाद दिखाए गए जो बेहद उत्तम है |