ईद उल फित्र का त्यौहार प्रत्येक मुस्लिम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है | यह त्यौहार सोलन में प्रत्येक वर्ष धूम धाम से मनाया जाता है लेकिन कोविड कर्फ्यू की वजह से पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में नमाज़ अता नहीं कर पाए | माल रोड पर स्थित जामा मस्जिद पर ताला लटका रहा | ईमाम द्वारा सोलन शहर में रह रहे मुस्लिम लोगों को इस बारे में पहले ही जानकारी उपलब्ध करवा दी थी और उन्हें यह निर्देश भी दिए थे कि वह कोविड नियमों के चलते वह किसी भी तरह का आयोजन घर पर न करें और अपने अपने घरों में ही नमाज़ अता करें | ताकि सभी कोविड संक्रमण से बचें रहें |
अधिक जानकारी देते हुए जामा मस्जिद सोलन के इमाम मोहमद यूनुस खान ने ईद की सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि जिला सोलन में ईद के दौरान सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन किया गया और केवल पांच लोगों ने ही मस्जिद में ईद अता की | उन्होंने सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से आग्रह किया कि समूचा देश कोरोना संकट से गुजर रहा है | इस लिए वह इस दौर में ज़रूरत मंदों की दिल खोल कर सहायता प्रदान करें | उन्होंने कहा कि लोकडाउन की वजह से इस बार बेहद सूक्ष्म रूप में ईद मनाई जा सकी | मेहनत कश तबका आय कम होने की वजह से चिंतित दिखाई दिया | इस लिए वह दुआ करते है कि जल्द यह संकट के बादल छंट जाए |