प्रतियोगिता में टोक्यो ओलंपिक की पदक विजेता मीराबाई चानू और जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली हर्षदा गरुड़ भी यहां आएंगी। लीग में देशभर से 450 के करीब महिला प्रतिभागी भाग लेंगी। लीग में विजेता खिलाड़ियों की इनामी राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। संवाद
प्रदर्शन दिलाएगा राष्ट्रीय रैंकिंग में स्थान
कांगड़ा में होने वाली महिलाओं की यह लीग महत्वपूर्ण है। लीग में प्रदर्शन के दम पर महिला खिलाड़ियों की राष्ट्रीय रैंकिंग तैयार होगी। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के होने वाले अभ्यास शिविरों के लिए यहीं से चयन होगा।
स्वर्ण जीतने पर मिलेंगे 20,000 रुपये
लीग में स्वर्ण पदक विजेता को 20,000 रुपये, रजत जीतने पर 15,000 और कांस्य पदक विजेता को 12,000 रुपये की इनाम राशि दी जानी है। जूनियर वर्ग के विजेता को 15,000 और यूथ के विजेता को 12,000 हजार रुपये की राशि मिलेगी।
मीराबाई चानू और हर्षदा गरुड़ भी लेंगी भाग: जंवाल
हिमाचल प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव राज कुमार जंवाल ने बताया कि कांगड़ा के नगरोटा बगवां में 14 जून से 22 जून तक महिलाओं की इनामी वेटलिफ्टिंग लीग होगी। इसके एसोसिएशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसमें मीराबाई चानू और हर्षदा गरुड़ के अलावा 450 के करीब खिलाड़ी भाग लेंगी।