प्रदेश के आठ वन वृत्तों को 48 वनरक्षक मिल गए हैं। वन प्रशिक्षण संस्थान चायल में इन वन रक्षकों का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान से छह माह की ट्रेनिंग पूरी करने वाले वनरक्षकों का यह 66वां बैच था। समारोह में वन विभाग प्रदेश के अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल (शोध एवं प्रशिक्षण) राजेश इक्का (भावसे) बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र व मेडल वितरित किए। गौर रहे कि 66वें प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ पहली दिसंबर, 2021 को किया गया था और तीन जून, 2022 को यह संपन्न हुआ। इसमें प्रदेश के आठ वन वृत्तों चंबा, धर्मशाला, सोलन, कुल्लू, मंडी, वन्य प्राणी धर्मशाला, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शमशी व वन्य प्राणी शिमला के सभी 48 वन रक्षक प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण किया।
सर्वप्रथम टी वेंकटेशन, भावसे निदेशक वन प्रशिक्षण संस्थान, चायल ने मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया और संस्थान की इस प्रशिक्षण सत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त निदेशक परमिंद्र सिंह, उपनिदेशक मोहित दत्ता, वन राजिक इंद्र सिंह वर्मा, तारादत्त, उप-वनराजिक ओमप्रकाश, कनिष्ठ सहायक प्रवीण कुमार, अंकुश शर्मा, सुमेश राज, वैशाली ठाकुर, बंधू शर्मा व अनुज कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
सुकेत के यश कुमार ने पाया प्रथम स्थान
प्रशिक्षण में प्रथम स्थान पर वन मंडल सुकेत के यश कुमार, द्वितीय स्थान पर वन मंडल करसोग के अंकित कुमार व तृतीय स्थान पर वन मंडल सुकेत के भाग सिंह रहे। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में वन मंडल भरमौरअक्षय कुमार ने पहला, वन मंडल मंडी के लक्ष्मण ने दूसरा और वन मंडल डलहौजी के कुलदीप ने तीसरा स्थान हासिल किया।