आठ साल बाद फिर ‘नीतीश प्रतिज्ञा’, ‘मिट्टी में मिल जाएंगे…’ कहने वाले ने कहा- अब जीवन में BJP के साथ कभी नहीं

Bihar CM Nitish Kumar In Samastipur: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आठ साल बाद एक बार फिर कहा है कि जीवन भर अब बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। इससे पहले साल 2013 में बीजेपी से अलग होने के बाद कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी में नहीं जाएंगे।

समस्तीपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने बड़ा ऐलान किया है। बिहार के समस्तीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अब जीवन भर बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बीजेपी के लोगों के पास विजन था, अब वाले सिर्फ बातें कर रहे हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि बीजेपी के लोग अनाप-शनाप बोलते रहते हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि महागठबंधन छोड़कर उनके ( BJP ) साथ चले गए गए थे, लेकिन अब लौट आए हैं।

‘झगड़ा लगाने का काम कर रही बीजेपी’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी सिर्फ समाज में झगड़ा लगाने का काम कर रही है। बीजेपी सरकार को देश के विकास से कोई लेना देना नहीं है। इसी दौरान नीतीश कुमार खुले मंच से कहा कि अब वे जीवन में कभी भी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। गौरतलब है कि 2013 में बीजेपी से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी वाले चाहते हैं कि किसी तरह से झगड़ा बढ़ जाए, ताकि सभी लोग परेशान हो जाएं। उन्होंने कहा कि आज कल मेरे बारे में बीजेपी वाले तरह-तरह का बात बोलते रहता है। नीतीश कुमार ने पुरानी बातों का याद दिलाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग भूल गए हैं कि जब साथ में थे तो 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने थे। उन्होंने कहा कि उस वक्त अटल बिहारी वाजपेयी ने केंद्र सरकार में मुझे मंत्री बनाया। नीतीश कुमार ने कहा कि उस समय मेरे पास तीन-तीन विभागों का जिम्मा था।

‘बिहार के साथ-साथ देश को भी विकास के रास्ते पर ले जाएंगे’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहा कि मैं 2017 में बीजेपी के साथ गया था, इस उम्मीद में कि वह अटल जी, आडवाणी जी, जोशी जी के उत्तराधिकारी हैं और लोगों के लिए काम करेंगे। लेकिन उनका आम लोगों से कोई लेना-देना नहीं है, इसलिए मैं उनसे अलग हो गया। नीतीश कुमार ने कहा कि अब हम बिहार में समाजवादी सरकार है। सभी समाजवादी नेता एक साथ आएं और हम आम लोगों के लिए काम करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि हम बिहार के साथ-साथ देश को भी विकास के रास्ते पर ले जाएंगे।

‘फिर से केस कर रहा सब’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि साल 2013 में जब लालू यादव के साथ चले गए तो केस किया, लेकिन कोई मामला नहीं बना। अब एक बार फिर जब लालू जी के साथ चले गए हैं तो सब केस कर रहा है। जब मैं बीजेपी के साथ था, तो वे चुप थे। जब मैं महागठबंधन के साथ गया, तो उन्होंने लालू यादव के खिलाफ मामला फिर से खोल दिया, जबकि उनकी घोटाले (IRCTC SCAM) में कोई भूमिका नहीं थी। उन्होंने कहा कि इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी के लोग किस तरह का काम करते रहते हैं।