टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह ने हाल ही ‘मिडल क्लास लव’ से बॉलीवुड डेब्यू किया है। ईशा सिंह ने बताया कि उन्होंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए भी ऑडिशन दिया था और आमिर को पसंद आया था। पर बाद में वह रोल करीना कपूर को मिल गया।
आमिर खान और करीना कपूर स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। न तो लोगों को फिल्म की कहानी पसंद आई और न ही आमिर और करीना की केमिस्ट्री। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए करीना कपूर पहली पसंद नहीं थीं? करीना वाले रोल के लिए एक्ट्रेस ईशा सिंह ने ऑडिशन दिया था।
टीवी शो ‘इश्क का रंग सफेद’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं Eisha Singh ने हाल ही एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना वाले रोल के लिए ऑडिशन दिया था। आमिर खान को उनका ऑडिशन पसंद भी आया था। तो फिर बात कहां और क्यों बिगड़ी? ईशा सिंह पहले ‘लाल सिंह चड्ढा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन बाद में उन्होंने ‘मिडल क्लास लव’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया।
ईशा सिंह ने ‘मिडल क्लास लव’ से किया बॉलीवुड डेब्यू
ईशा सिंह ने इस बारे में ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘मैंने ‘मिडल क्लास लव’ से पहले कई फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया था। मैंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए भी ऑडिशन दिया था। शुरुआत में वो लोग फिल्म के लिए एक न्यूकमर की तलाश में थे। मैंने उसके लिए ऑडिशन दिया था। किसी ने मुझे बताया कि आमिर खान को मेरा ऑडिशन बहुत पसंद आया था। हालांकि इसके लिए बात नहीं बनी। फिर मैं उनसे अलग प्रोजेक्ट के लिए मिली।’
‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए दिया ऑडिशन, आमिर को आया पसंद
‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए दिए गए ऑडिशन के किस्से को याद करते हुए ईशा सिंह ने कहा, ‘मैंने तीन सीन किए थे और मुझे बहुत मजा आया। मैंने ‘फॉरेस्ट गम्प’ देखी है और मुझे यह बहुत पसंद आई थी। मुझे लगता है कि मैंने अच्छा ऑडिशन दिया था पर शायद यह अच्छा नहीं था। मेरे पापा मुझे ऑडिशन देते हुए देख रहे थे और मैं बहुत नर्वस थी। जब भी पापा सेट पर होते हैं तो मैं नर्वस हो जाती हूं। हालांकि वह बहुत कूल हैं और उन्हें मेरे काम से प्यार है।’
ईशा सिंह के बजाय करीना कपूर को मिली ‘लाल सिंह चड्ढा’
ईशा सिंह ने आगे बताया, ‘फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ नहीं चली, कोई बात नहीं। बाद में मुझे पता चला कि वह रोल करीना मैम कर रही हूं। तो यह भी ठीक था। मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि और भी 50 लोगों ने ऑडिशन दिया। मेरे लिए यही बहुत बड़ी बात है कि मैंने इस फिल्म के लिए ऑडिशन जिया और उन लोगों ने मुझे उस रोल में लेने पर विचार भी किया था। मेकर्स ने यह सोचा कि मैं इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनने और आमिर खान के ऑपोजिट साइन किए जाने के लायक हूं, मेरे लिए यही बड़ी बात है।’
करीना को ऐसे मिली थी ‘लाल सिंह चड्ढा’
वहीं आमिर खान के ‘कॉफी विद करण 7’ में बताया था कि उन्होंने करीना को ‘लाल सिंह चड्ढा’ में कैसे साइन किया था। आमिर ने बताया था कि शुरुआत में वह फिल्म में रूपा के लिए एक नए चेहरे की तलाश में थे। इसलिए बीच में उन्होंने कुछ ऑडिशन भी लिए। लेकिन इसी बीच यूट्यूब चल रहा था, जिस पर करीना कपूर का कोई एड आ रहा था। उस एड में करीना को देखते ही आमिर ने सोचा कि क्यों न करीना को ही साइन कर लिया जाए? इस तरह ‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना की एंट्री हुई। हालांकि इस रोल के लिए करीना को भी ऑडिशन देना पड़ा था।
फ्लॉप रही ‘लाल सिंह चड्ढा’
करीना ने ज्यादातर फिल्मों के लिए अपने करियर में ऑडिशन नहीं दिए। यह बात करीना ने कुछ साल पहले एक अन्य इंटरव्यू में कही थी। ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का हिंदी रीमेक थी, जिसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया। फिल्म में नागा चैतन्य और मोना सिंह समेत कई और एक्टर्स नजर आए।