इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में बीते गुरुवार, 18 मई को विराट कोहली ने क्रिकेट फ़ैन्स को एक सुनहरी याद दी. एक लंबे अरसे के बाद विराट कोहली ने सैंकड़ा जड़ा. सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) किंग कोहली ने शानदार पारी खेली. मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने अंदाज़ से सभी का दिल जीत लिया.
कोहली ने खिंचवाई ग्राउंड्समैन के साथ फ़ोटो
34 वर्षीय शीर्ष भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली फ़ील्ड में अपने गुस्से और अग्रेसिव क्रिकेट के लिए जाने जाते हैं. गौरतलब है कि ऑफ़ फ़ील्ड वो बेहद शांत और दोस्ताना अंदाज़ में नज़र आते हैं. किंग कोहली ने 18 मई, बीते गुरुवार को RCB vs SRH के मैच मैं ऑन फ़ील्ड ही नहीं ऑफ़ फ़ील्ड भी अपने एक्शन से फ़ैन्स का दिल जीत लिया.
कोहली की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर यही कहा जाता सकता है- यूं ही नहीं कोई ‘किंग कोहली’ बन जाता है. कोहली ने मैच के बाद मेहनती ग्राउंडड स्टाफ़ के साथ तस्वीर खिंचवाई. तस्वीर में कोहली बीच में खड़े हैं और उनके आस-पास कई लोग नज़र आ रहे हैं. ये तस्वीर सबूत है कि ‘किंग कोहली’ कितने डाउन टू अर्थ हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल फ़ोटो
@mufaddal_vohra नामक यूज़र ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के कैप्शन में यूज़र ने लिखा, ‘विराट कोहली ने हैदराबाद के ग्राउंड्समैन के साथ तस्वीर खिंचवाई. किंग ने ये बहुत अच्छा काम किया.’ 19 मई को शेयर की गई तस्वीर पर अब तक 16 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
IPL 2023 में एम.एस.धोनी ने भी ग्राउंड्समैन के साथ फ़ोटो खिंचवाई थी. इडेन गार्डन्स में धोनी ने ग्राउंड स्टाफ़ के साथ फ़ोटोज़ क्लिक करवाई थी. क्रिकेटर्स अगर ऑन फ़ील्ड चौके-छक्के की बरसात करते हैं तो ग्राउंड स्टाफ़ भी मैच बिना किसी रुकावट के हो इसी कोशिश में लगे रहते हैं.
यूज़र्स की प्रतिक्रिया
SRH के खिलाफ़ विराट कोहली ने बेहतरीन शतक लगाया. कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रन बनाए और टीम को जीत का ताज पहनाया. अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए. RCB कप्तान फॉफ़ डु प्लेसी ने 47 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली.