इस शुक्रवार जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया की फिल्म ‘एक विलन रिटर्न्स’ रिलीज हुई है।आइए जानते हैं ‘एक विलन रिटर्न्स’ के एडवांस बुकिंग के आंकड़े क्या कहते हैं?
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, ‘एक विलन रिटर्न्स’ ने बुधवार दिन तक एडवांस बुकिंग (Ek Villain Returns Box Office Collection) में 1.50 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाबी दर्ज की। माना जा रहा है कि पहले दिन 6-7 करोड़ रुपये के साथ ‘एक विलन रिटर्न्स’ खाता खोल (Ek Villain Returns Advance Booking) सकती है। इसके म्यूजिक और कलाकारों की जुगलबंदी फैंस को थिएटर्स में खींचने के लिए आकर्षित कर सकती है। अब देखना ये होगा कि क्या वाकई ‘एक विलन रिटर्न्स’ बढ़िया ओपनिंग के साथ कमाई की सही रफ्तार पकड़ पाएगी?
पिछली विलन ने इतनी कमाई थी
‘एक विलन रिटर्न्स’ (Ek Villain Returns) साल 2014 में आई ‘एक विलन’ का सीक्वल है। पिछली बार रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर नजर आए थे। इसने बॉक्स ऑफिस पर 16.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई के साथ शुरुआत की थी। अब ‘एक विलन रिटर्न्स’ क्या इस आंकड़े को भेद पाएगी ये फिलहाल मुश्किल लग रहा है।
एक विलन रिटर्न्स का ये भी चैलेंज
‘एक विलन’ (Ek Villain) ने कुल कलेक्शन करीब 170 करोड़ रुपये के करीब रहा था। इस फिल्म ने सुपरहिट का तमगा हासिल किया था। ‘एक विलन रिटर्न्स’ को भी मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। इस बार स्टारकास्ट में पूरी तरह से फेरबदल किया गया है। दिशा पाटनी, जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर को प्रमुख भूमिकाओं में चुना गया है।
‘एक विलन रिटर्न्स’ के लिए चुनौती
बॉक्स ऑफिस पर ‘एक विलन रिटर्न्स’ (Ek Villain 2) के लिए चुनौती किच्चा सुदीप की विक्रांत रोणा खड़ी कर सकती है। विक्रांत रोणा को लेकर हिंदी बेल्ट में भी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के प्रचार में खुद सलमान खान भी आगे रहे थे।ऐसे में संभव है कि विक्रांत रोणा की वजह से ‘एक विलन रिटर्न्स’ के कलेक्शन में असर पड़े।