Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार को साल 2019 में ही आना चाहिए था। खैर यह काम चार महीने पहले हुआ है। वहीं सरकार में मंत्री उदय सामंत ने कहा कि नए साल में नया धमाका होगा। हमारे संपर्क में ठाकरे गुट के दस से बारह विधायक हैं।

सामंत ने कहा कि नए साल में महाराष्ट्र (Maharashtra) में बड़ी राजनीतिक घटना घटेगी जिसके चलते एकनाथ शिंदे गुट का प्रभाव बढ़ेगा। सामंत ने कहा कि बीते कई दिनों से सरकार गिरने की भविष्यवाणियां की जा रही हैं, तारीखें बताई जा रही हैं लेकिन सरकार के पास 170 विधायकों का बहुमत है। इसके अलावा अगले साल में यह आंकड़ा बढ़कर 180 से 182 विधायकों तक पहुंच जाएगा। इसलिए सरकार पर किसी प्रकार का खतरा नहीं है। वैसे धमाका तो हमने पांच महीने पहले ही किया था।
नए मंत्रिमंडल में महिलाओं को मिलेगी जगह!
महाराष्ट्र बीजेपी की महिला अध्यक्षा चित्रा वाघ ने कहा कि हिंदी फॉन्ट में सरकार के नए मंत्रिमंडल में कम से कम तीन से चार महिलाओं को देखें दी जाएगी। इस बात का मुझे भरोसा भी है। अभी तक सरकार में किसी महिला को जिम्मेदारी नहीं दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने गुवाहाटी में सही फैसला लिया था। अगर कोई काम करने की ठान लो और उसके लिए पूरी ईमानदारी से करने का प्रयास करो तो वह काम जरूर पूरा होता है।