एकनाथ शिंदे ने शिवसेना पर ठोका दावा, नया चीफ व्हिप नियुक्त किया, थोड़ी देर में उद्धव आएंगे लाइव

शिवसेना ने कैबिनेट की बैठक समाप्त होने के बाद अपने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया है। शाम पांच बजे सभी को उद्धव के आधिकारिक आवास वर्षा पर पहुंचने का फरमान सुनाया गया है। अगर कोई विधायक नहीं पहुंचता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।

शिवसेना हिंदुत्व और हिंदुत्व शिवसेना से अलग नहीं: उद्धव
उद्धव ने कहा कि शिवसेना बोलोगे तो शिवसेना और हिंदुत्व आपस में मिले हुए हैं। शिवसेना हिंदुत्व और हिंदुत्व शिवसेना से अलग नहीं हो सकता। हिंदुत्व हमारी सांस है और यह बात बाबासाहब ने कही थी। हमने हिंदुत्व के लिए क्या-क्या किया है, यह भी बताने का यह समय नहीं है। हिंदुत्व के संबंध में विधानसभा में बोलने वाला मैं पहला मुख्यमंत्री हूं। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह बालासाहेब की शिवसेना नहीं है। मैंने ऐसा क्या किया, जो यह सवाल उठ रहे हैं। 2012 में बालासाहेब का निधन हुआ। 2014 में हम अकेले चुनाव लड़े। तब भी हमने जो चुनाव लड़ा था, उस समय 63 विधायक जीतकर आए। उस समय भी हम हिंदू थे, अब भी हिंदू हैं।
फेसबुक लाइव पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लाइव
फेसबुक लाइव पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोग विश्लेषण करेंगे कि मेरा चेहरा गिरा हुआ था। यह कोविड की वजह से है और कुछ नहीं। बोलने के लिए बहुत कुछ है। लंबे अरसे बाद मैं आप लोगों के सामने आ रहा हूं। मुझे प्रशासन का अनुभव नहीं था। कोविड जैसी चुनौती सामने आई। कोविड से कैसे बचना है, यह बताया। उस दौरान जो सर्वे हो रहे थे, टॉप 5 मुख्यमंत्रियों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम शामिल था। आज मैं कोविड का विषय लेकर नहीं आया हूं। शिवसेना कौन चला रहा है? मुख्यमंत्री मिलते क्यों नहीं? मैं खुद नहीं मिल रहा था क्योंकि मेरी सर्जरी हई थी। दो-तीन महीने मैं किसी से मिल नहीं सकता था। उस समय मुद्दा आ रहा था कि मुख्यमंत्री मिलते नहीं। अब तो मैं मिलने लगा था। मैं जब नहीं मिल रहा था, तब भी काम तो हो ही रहे थे।
शिवसेना सांसद की उद्धव से अपील
शिवसेना सांसद भावना गवली ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। उन्होंने अपील की है कि सीएम ठाकरे हिंदुत्व के पक्ष में विद्रोही विधायकों की मांगों पर विचार करें। उन्होंने सीएम से भी अपील की है कि वह इन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई न करें।
एकनाथ शिंदे भी मीडिया से रूबरू होंगे
इस बीच खबर आ रही है कि थोड़ी देर में एकनाथ शिंदे भी मीडिया से रूबरू होंगे। इस दौरान वे अपनी आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
थोड़ी देर में फेसबुक पर लाइव होंगे उद्धव
इस बीच उद्धव ठाकरे थोड़ी देर में फेसबुक पर लाइव होकर अपनी बात रखेंगे। इस दौरान वे मौजूदा सियासी हालात पर बात कर सकते हैं। वे अपनी आगे कर रणनीति पर भी बात कर सकते हैं।
शिंदे गुट ने राज्यपाल को भेजा प्रस्ताव
एकनाथ शिंदे के शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में बने रहने की बात कहते हुए 34 विधायकों के हस्ताक्षर वाले शिवसेना विधायक दल के प्रस्ताव को राज्यपाल के पास भेज दिया गया है। 
शिवसेना विधायक दल के प्रस्ताव में 34 विधायकों के हस्ताक्षर
बताया जा रहा है कि शिवसेना विधायक दल का एक प्रस्ताव पारित हुआ, जिसमें 34 विधायकों के हस्ताक्षर हैं। एकनाथ शिंदे 2019 में सर्वसम्मति से शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में चुने गए थे। प्रस्ताव के बाद तय हुआ कि वही शिवसेना विधायक दल के नेता बने रहेंगे। भरत गोगावाले को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया।
भारत गोगावाले मुख्य सचेतक नियुक्त
महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच एमवीए और एकनाथ शिंदे की लड़ाई अब आर-पार के मोड़ पर पहुंच गई है। एकनाथ शिंदे ने भरत गोगावाले को शिवसेना विधायक दल का मुख्य सचेतक नियुक्त कर दिया है। उनका दावा है कि ऐसे में अब आज शाम विधायक दल की बैठक के संबंध में सुनील प्रभु द्वारा जारी आदेश अवैध माना जाएगा। शिंदे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
विधायकों को लेकर एक चार्टर्ड फ्लाइट गुवाहाटी रवाना
महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल और 4 विधायकों को लेकर एक चार्टर्ड फ्लाइट गुवाहाटी, असम के लिए रवाना हुई। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।संजय राउत ने कसा तंज
जब महाराष्ट्र के विधायकों के गुवाहाटी में डेरा डाले जाने के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि काजीरंगा घूमने के लिए एक अच्छी जगह है। क्षेत्र में अच्छी बारिश भी हो रही है। जो लोग प्रकृति को देखना चाहते हैं वे वहां जा सकते हैं।
एमवीए का दावा- सरकार भी परेशान नहीं
राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेख ने कहा कि कैबिनेट के मुद्दों और एजेंडे पर चर्चा की गई। यहां कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। वहीं, कैबिनेट बैठक के बाद महाराष्ट्र मंत्री और कांग्रेस नेता नितिन राउत ने कहा कि राजनीतिक चर्चा करने का कोई मतलब नहीं था क्योंकि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। सीएम के चेहरे पर मुस्कान थी। आप समझ सकते हैं कि वह तनाव में नहीं हैं, इसलिए सरकार भी परेशान नहीं है।

सीएम उद्धव बोले- हम देखेंगे आगे क्या होता है?सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री उद्धव का पहला बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा- हम देखेंगे आगे क्या होता है?

शिवसेना ने विधायकों के लिए व्हिप जारी कियाकैबिनेट बैठक समाप्त होने के बाद शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया। शाम पांच बजे सभी को उद्धव के आधिकारिक आवास वर्षा पर पहुंचने का फरमान सुनाया गया है। अगर कोई विधायक नहीं पहुंचता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। 

महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक समाप्तमहाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में आठ मंत्री शामिल नहीं हुए।

बागी शिंदे का दावा- 46 विधायक मेरे साथबागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने न्यूज चैनल आजतक के बात करते हुए कहा है कि उनके साथ 46 विधायक है। वहीं फडणवीस से संपर्क होने की बात पर शिंदे ने कहा कि वे किसी भी भाजपा नेता के संपर्क में नहीं हैं।