मुंबई. महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने साथी विधायकों की शिवसेना से बगावत और बीजेपी के समर्थन को लेकर बयान दिया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि शिवसेना के विधायकों को महाविकास अघाड़ी सरकार में काम करना मुश्किल हो रहा था. चुनाव शिवसेना-भाजपा ने एक साथ चुनाव लड़ा था और सरकार बन गई कांग्रेस-NCP के साथ. इसके कारण जब भी हिंदुत्व के मुद्दे आए, दाऊद का मुद्दा आया, मुंबई बम ब्लास्ट का मुद्दा और भी कई मुद्दे जब आते थे, हम कोई भी निर्णय नहीं ले पा रहे थे… उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व की विचारधारा को पीछे छोड़ दिया था. ऐसे में उन्हें हिंदुत्व का झंडा बुलंद करना पड़ा.
समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू में सीएम शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार को बीजेपी के समर्थन से पता चलता है कि पार्टी न केवल सत्ता के लिए बल्कि विचारधारा के लिए भी है. उन्होंने कहा कि जनता को लगा था कि भाजपा सत्ता के लिए कुछ भी करती है लेकिन उन्होंने सभी देशवासियों को बता दिया है कि इन 50 लोगों ने एक हिंदुत्व की भूमिका ली है, इनका एजेंडा हिंदुत्व का है, विकास का है, इनका समर्थन करना चाहिए. उन्होंने हमें समर्थन किया. हमसे ज्यादा विधायक होने के बावजूद बीजेपी ने हमारा समर्थन किया. मुख्यमंत्री पद के लिए हमारा समर्थन किया.
एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा था कि राज्य को आगे ले जाएं, विकास की तरफ ले जाएं और विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें और विकास के प्रयासों में केंद्र के पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया है. शिंदे ने कहा कि यह एक बड़ी बात है. केंद्र सरकार हमारे साथ है. हमने कुछ भी गलत नहीं किया है. चुनाव से पहले भाजपा और शिवसेना के बीच गठबंधन था. हमने उसी पार्टी के साथ गठबंधन किया है.
शिंदे ने कहा कि जब हम चुनाव में जीतते हैं तो हमारे चुनाव क्षेत्र के मतदाताओं की विकास को लेकर अपेक्षा होती है. लेकिन हमारे विधायक काम नहीं कर पा रहे थे. फंड की कमी थी. हमने इस बारे में अपने वरिष्ठ से बात कि परंतु हमें कामयाबी नहीं मिली, इसलिए हमारे 40-50 विधायकों ने ये भूमिका ली. शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे का हिंदुत्व का जो मुद्दा है, हिंदुत्व के जो विचार हैं, उनकी जो भूमिका है, उसे आगे ले जाने का फैसला हम लोगों ने किया है. हमारे लगभग 50 विधायक अगर एक साथ ऐसी भूमिका लेते हैं तो इसका कोई बड़ा कारण होगा. इस पर विचार करने की आवश्यकता थी.
सीएम शिंदे ने एएनआई से इंटरव्यू में कहा कि देवेंद्र फडणवीस बड़े दिल से उपमुख्यमंत्री बन गए. लेकिन जब पार्टी का आदेश आता है तो पार्टी का आदेश मानते हैं वो और मेरे जैसे बालासाहेब के कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री पद पर बैठा दिया. मैं पीएम मोदी का, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद करता हूं. अगले विधानसभा चुनाव में गठबंधन को 200 सीटें मिलने के बयान के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा कि 170 विधायक गठबंधन के साथ हैं और सिर्फ 30 ही तो बचे हैं. उन्होंने कहा कि हम 200 से ज्यादा सीटें ला सकते हैं.