हाईकोर्ट के सिटिंग जज करेंगे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच, CM भगवंत मान ने की घोषणा

एस. सिंह/चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की उनके परिजनों की मांग स्वीकार कर ली है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती करने के मामले में डीजीपी से स्पष्टीकरण भी मांगा है. पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में उनके पिता बलकौर सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर एक पत्र लिखकर मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग की थी.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि पंजाब सरकार पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध करेगी कि मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराएं. बलकौर​ सिंह ने अपने पुत्र की हत्या को गैंगवार से जोड़ने के लिए पंजाब के डीजीपी से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की भी मांग की थी. उन्होंने कहा कि उनके पुत्र की हत्या को गैंगवार से जोड़ना गलत है. अपने पत्र में सिद्धू मूसेवाला के पिता ने लिखा है कि राज्य सरकार की नाकामियों के कारण मेरा पुत्र हमेशा के लिए इस दुनिया से चला गया है. सिद्धू की मां पूछ रही है कि उसका बेटा कहां है और कब आएगा, मैं क्या जवाब दूं?

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखे अपने पत्र में यह मांग भी की है कि राज्य सरकार द्वारा करवाई जा रही जांच में सीबीआई और एनआईए की भूमिका भी सुनिश्चित की जाए. इसके अलावा उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा की समीक्षा की थी. बलकौर सिंह ने पुलिस प्रशासन पर अपने बेटे की सुरक्षा संबंधी खबर लीक होने को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

उन्होंने कहा कि सिद्धू की सुरक्षा की समीक्षा के बाद लिस्ट मीडिया में सामने आई थी. अब उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने अपने एक बयान में यह भी कहा है कि उनके बेटे की कुछ दिनों से रेकी करवाई जा रही थी. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बयान पर मानसा सदर थाना में हत्या, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत कुल 9 धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.

शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला के पिता ने पुलिस के समक्ष दिए अपने बयान में कहा है कि उनके बेटे को कई गैंगस्टर फिरौती के लिए फोन पर धमकियां भेजते थे. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भी उसे कई बार धमकियां भेजी थीं. आपको बता दें कि 28 साल के पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.