Jodhpur Road Collapse : जोधपुर में सड़क पर अचानक एक गड्ढा बन गया और बुजुर्ग अपनी स्कूटी सहित उस गड्ढे में समा गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को बाहर निकाला और निकट के अस्पताल पहुंचाया। घटना का वीडियो और तस्वीरें शेयर कर लोग गहलोत सरकार पर चुटकी ले रहे हैं।
जोधपुर: जोधपुर के भगत की कोठी बासनी रोड पर आज शनिवार को अचानक एक हादसा हो गया। दरअसल एक बुजुर्ग अपनी स्कूटी पर जा रहे थे। इतने में सड़क पर एक गड्ढा बन गया और बुजुर्ग अपनी स्कूटी सहित उस गड्ढे में समा गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को बाहर निकाला। गनीमत रही कि हादसे में कोई जान माल की हानि नहीं हुई। हालांकि स्कूटी सवार बुजुर्ग को हल्की चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने उन्हें निकट के अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
दरअसल भगत की कोठी बासनी रोड के नीचे बड़ी नहर के चलते अक्सर यहां पर सड़क धंसने के मामले सामने आ रहे हैं। आज भी सड़क धंसी और एक बुजुर्ग अपनी स्कूटी सहित उसमें समा गया। गनीमत रही कि बुजुर्ग नहर में नहीं गिरा। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे में घायल हुए बुजुर्ग गोपाल सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग और प्रशासनिक लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई।
बुजुर्ग ने बताया कैसे हुआ हादसा
हादसे के बारे में गोपाल सिंह ने बताया कि ‘वो अपनी स्कूटी पर सवार होकर भगत की कोठी रेलवे स्टेशन रोड से जा रहे थे। उनके सामने आगे एक ट्रक चल रहा था। अचानक ट्रक के दबाव से सड़क धंस गई। जब तक स्कूटी रोकने की कोशिश करते तब तो वो स्कूटी के साथ सड़क पर बने गड्ढे में चले गए।’ गोपाल सिंह ने कहा कि यह तो गनीमत रही कि मेरी जान बच गई। अगर मैं नहर में गिरकर बह जाता तो एक सेकेंड भी नहीं लगता और मेरी जान चली जाती। वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया और प्राथमिक इलाज करवाया।
सतीश पूनिया में बुजुर्ग से बात कर पूछा हाल
बुजुर्ग ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह प्रशासन की गलती है। कहने को तो यह सीएम का होम टाउन है। क्या होम टाउन है। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने गोपाल सिंह को फोन करके पूरी घटना की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
ट्विटर पर यूजर्स ले रहे मजे
घटना का वीडियो वायरल हो गया है। ट्विटर पर यूजर्स वीडियो और फोटो को शेयर कर अशोक गहलोत सरकार पर चुटकी ले रहे हैं। सुजीत नाम के एक यूजर्स ने लिखा- ‘अशोक गहलोत जी का जबरदस्त विकास। बीच रोड पर पार्किंग की ऑटोमैटिक सुविधा।’