हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है

हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है

12 नवम्बर को मतदान होंगा तो वहीं 8 दिसम्बर को मतगणना होगी । आर्दष चुनाव आचार संहिता से ठीक पहले काॅग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोलन में चुनावी षंखानद कर भाजपा के कान खडे कर दिये है। ऐतिहासिक ठोडो मैदान इस एतिहासिक रैली का गवाह बना । ठोडो मैदान पुरी तरह से प्रियंका को सुनने के लिए पैक था । जिस से कहीं ना कहीं काॅग्रेस पार्टी में जान आई है। वहीं षिमला संसदीय क्षेंत्र में राजनीति के समीकरण इस रैली से राजनीति के पंडित सहजता से समझ सकते है।
प्रियंका ने अपने संबोधन में कहा कि काॅग्रेस सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में एक लाख रोजगार देगी व पांच लाख रोजगार दिये जायेंगे साथ ही पहली कैबिनेट में ही ओपीएस बहाल कि जायेगी । युवाओ को उद्योग स्थापित करने के लिए लोन दिया जायेगा । प्रिंयका गांधी ने कहा कि प्रदेष में इस बार निष्चित तौर पर काॅग्रेस की सरकार बनेगी भाजपा ने मंहगाई , बेरोजगारी , भ्रश्टाचार पर कोई ध्यान नहीं दिया ।