चुनाव आचार संहिता लागू, चुनावी प्रक्रिया में जुटा जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग

सामाजिक

चुनाव आचार संहिता लागू, चुनावी प्रक्रिया में जुटा जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग

ऊना : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग द्वारा गतिविधियों को गति प्रदान कर दी है। शनिवार सुबह जिला मुख्यालय के डीआरडीए सभागार में डीसी राघव शर्मा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला में चुनाव आयोग की तैयारियों का खुलासा किया। इस मौके पर डीसी राठौर शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में जिला से कुल 423350 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें से 214391 पुरुष और 208956 महिला मतदाता के साथ ही 3 ट्रांसजेंडर मतदाता है। जिला में 6735 सर्विस वोटर है जो पोस्टल बैल्ट के माध्यम से अपने मत का प्रयोग करेंगे। डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला भर में 515 पोलिंग स्टेशन पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्थापित किए जाएंगे। जिनमें से 112 संवेदनशील, 54 अति संवेदनशील और 349 सामान्य मतदान केंद्र रहेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के दृष्टिगत जिला को 45 सेक्टर में बांटा गया है। जिला के मतदाताओं की जानकारी देते हुए राघव शर्मा ने कहा कि जिला में 3417 दिव्यांग और 10910 मतदाता 80 वर्ष आयु सीमा से अधिक के है, जबकि इन्हीं मतदाताओं में से 135 मतदाता 100 वर्ष की आयु भी पूर्ण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक की आयु वर्ग के मतदाताओं को इस बार पोस्टल बैलेट के जरिए भी मतदान करने का विकल्प प्रदान किया जाएगा। जिला के पोलिंग स्टेशन के बारे में जानकारी देते हुए डीसी राघव शर्मा ने कहा कि पांच दिव्यांग पोलिंग स्टेशन होंगे जबकि 10 महिला पोलिंग स्टेशन तैनात किए जाएंगे। जिसके तहत दिव्यांग मतदान केंद्रों पर केवल मात्र दिव्यांग कर्मचारी कमान संभालेंगे जबकि महिला मतदान केंद्रों पर महिला कर्मचारी ही सेवाएं प्रदान करेंगी।