दोपहर तीन बजे प्रेस वार्ता करेगा निर्वाचन आयोग, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव की घोषणा संभव
शुक्रवार दोपहर 3 बजे निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता बुलाई है. इस प्रेस वार्ता में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है. निर्वाचन आयोग यदि चुनाव की घोषणा करता है, तो दोनों ही प्रदेशों में तत्काल प्रभाव से चुनाव आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी.
गौरतलब है कि दोनों ही राज्यों में चुनावी हलचल तेज है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों राज्यों के ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी दोनों ही राज्यों में चुनावी रण में है. दोनों ही प्रदेशों की जनता और राजनीतिक पार्टियों के साथ विश्लेषकों को चुनावी तारीखों का बेसब्री से इंतजार है.