पंचायती राज और नगर निकाय चुनावों की तैयारियां मुक्कल करने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है ताकि चुनाव प्रक्रिया सही ढंग से संपन्न हो सके। इसी के चलते हमीरपुर जिला में कर्मचारियों को तीन फेज में प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है जिसमें ईबीएम मशीन के अलावा मतदान प्रक्रिया से भी कर्मचारियों को अवगत करवाया जा रहा है। हमीरपुर के टाउन हाल में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस बार कोविड 19 के चलते तीन चरणों में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा हरा है ताकि कोविड गाइडलाइन का भी पालन किया जा सकें।
एसडीएम हमीरपुर डा चिरंजी लाल चैहान के अनुसार कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है और इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है । इसके चलते ही तीन चरणों में इस बार प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि कम संख्याा में कर्मचारी उपस्थित हो सके।
एसडीएम चिरंजी लाल चैहान ने बताया कि कोविड के चलते प्रशासन के द्वारा मतदााताओं को राहत देने का निर्णय लिया है जिसके कारण ही मतदाताओं का मतदान केन्द्र में कम से कम समय लगे इसके लिए नगर परिषद के बडे वार्डों में दो से तीन तीन मतदान केन्द्र स्थापित किए है। जिससे मतदान करने पहुंचे मतमदाताओं को कम से कम समय में मतदान केन््रद में समय लगेगा। साथ ही कोविड के चलते सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी किया जा सकेगा।एसडीएम ने बताया कि हर बार की तरह सीनियर सैकेंडरी बाल स्कूल परिसर में ही स्ट्रांग रूम बनाया गया है और वहीं पर ईबीएम को रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की अंतिम रिर्हसल के बाद ईबीएम को बाल स्कूल परिसर में ईबीएम को पूरी सुरक्षा के साथ रखा जाएगा। साथ ही एसडीएम चिरंजी लाल ने जनता से भी अपील की है कि मतदान प्रक्रिया में बढचढ कर हिस्सा ले क्योंकि हर एक वोट बहुत कीमती होता है । उन्होंने कहा कि संयम से उचित उम्मीदवार का चयन कर अपने वोट का अवश्य प्रयोग करे।