करसोग में महिला कर्मचारियों को दिया गया चुनाव प्रशिक्षण, दो मतदान केंद्रों में महिला कर्मचारियों द्वारा पूरी करवाई जाएगी मतदान प्रक्रिया

करसोग में महिला कर्मचारियों को दिया गया चुनाव प्रशिक्षण, दो मतदान केंद्रों में महिला कर्मचारियों द्वारा पूरी करवाई जाएगी मतदान प्रक्रिया

निर्वाचन क्षेत्र 26-करसोग में दो मतदान केंद्रों ममेल और पुराना बाजार में महिला कर्मचारियों द्वारा मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करवाया जाएगा। इन केंद्रों में सफलतापूर्वक चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए तैनात महिला कर्मचारियों को एसडीएम कार्यालय के सभागार में मतदान करवाने संबंधी विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम करसोग सुरंेद्र ठाकुर ने बताया कि इन मतदान केंद्रों को पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाएगा। मतदान केंद्रों में पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों के अलावा सुरक्षा व्यवस्था भी महिला पुलिस कर्मचारी ही संभालेगी।
उन्होंने कहा कि चुनावी ड्यूटी में तैनात सभी महिला कर्मचारियों को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का संचालन और रख-रखाव की जानकारी प्रदान की गई। मतदान के दौरान अपनाई जाने वाली अन्य विभिन्न प्रकार की मतदान संबंधी प्रक्रिया जैसे माॅक पोल करवाना, ईवीएम मशीनों को स्थापित करना, मतदान के बाद ईवीएम को बंद करना, सुरक्षा और ईवीएम मशीनों को स्ट्राॅन्ग रूम तक पहुंचाने के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इसके अलावा पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यो से भी अवगत करवाया गया ताकि शान्तिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न करवाया जा सके। उन्होंने महिला कर्मचारियों को मतदान संबंधी आवशयक दिशा-निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर सायं 5 बजे तक चलेगा। चुनाव ड्यूटी में लगाई गई सभी महिला कर्मचारियों और अधिकारियों को चुनाव से एक दिन पहले अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्र स्थापित करना होगा।
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए मतदान केंद्र से 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा और न ही 200 मीटर के दायरे में किसी राजनीतिक दल का कार्यालय होगा।