बिजली विभाग के कट लगने से सोलन की जनता भारी परेशान है | कभी विभाग द्वारा घोषित कट लगाए जा रहे है तो कभी अघोषित कट लगने से कामकाज प्रभावित हो रहा है | जिसकी वजह से सोलन शहर वासी बेहद परेशान है |विभिन्न माध्य्मों से वह इसकी शिकायत विभाग को कर चुके है लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है | जब इस बारे में बिजली बोर्ड के अधिकारी से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड द्वारा शहर में कोई भी कट नहीं लगाया जा रहा है | लेकिन अगर किसी को फिर भी कोई शिकायत है तो वह कार्यालय आ कर शिकायत दर्ज करवा सकता है | शहर वासियो का कहना है कि जनता के प्रतिनिधि जनता का ख्याल रखने में असमर्थ है इस लिए अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे है |
वहीँ जब इस बारे में वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड द्वारा बेहद कम कट लगाए जाते है | अगर कोई कट लगाया जाता है तो उसकी सूचना पहले जनता को दी जाती है | उन्होंने कहा कि इसके अलावा किसी भी तरह का कोई अघोषित कट विभाग द्वारा नहीं लगाया जा रहा है | अगर किसी क्षेत्र में इस तरह की समस्या है तो वह कार्यालय आ कर इसकी जानकारी विभाग को दे सकता है | ताकि उस क्षेत्र की समस्या का समाधान समय रहते किया जा जा सके | उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड का लक्ष्य है कि किसी भी उपभोक्ता को किसी भी तरह की परेशानी न हो इस लिए शहर की खराब बिजली की तारों को बदला जा रहा है और व्यवस्थाओं को दरुस्त करने के हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है |
2020-09-29